
राज्य सरकार ने जारी की 2.51 करोड़ की रिसर्च फैलोशिप राशि
www.daylifenews.in
शाहपुरा (जयपुर)। पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के समय प्रदेश के उन शोधार्थियों के लिए रिसर्च फैलोशिप स्कीम चालू करने की मांग की गई जिन्हें किसी भी प्रकार की केन्द्रीय फेलोशिप नहीं मिल रही थी ।जिस पर कांग्रेस सरकार द्वारा उच्च शिक्षा में रिसर्च कार्य व शोधार्थियों को आर्थिक सम्बल देने के लिए बजट 2023-24 में “नेट /सेट उत्तीर्ण रिसर्च फैलोशिप स्कीम” शुरू की गई। जिसमें 2 वर्ष तक प्रति माह 20 हजार रुपए देने की घोषणा की थी। बजट क्रियान्वन में प्रदेश के विश्वविद्यालयों द्वारा स्कीम में आने वाले शोधार्थियों से आवेदन आमंत्रित किए गए। जिसमें चुनाव आचार संहिता से पहले कुछ शोधार्थियों को फेलोशिप मिल गई। लेकिन शेष रहे शोधार्थियों को दिसम्बर 2023 में सरकार बनने के बाद मई 2025 तक किसी भी प्रकार की फेलोशिप राशि जारी नहीं की गई।
गोरतलब है कि पीड़ित शोधार्थियों ने विधायक मनीष यादव को मिलकर अवगत कराया था।
विधायक यादव ने विधानसभा के बजट सत्र में शोधार्थियों को फेलोशिप देने की मांग की और स्कीम को चालू रखने की बात सदन में पुरज़ोर तरीक़े से उठाई ताकि गरीब शोधार्थियों को राहत मिले।
जिसके बाद सरकार द्वारा प्रदेश के सैकड़ों शोधार्थियों की 2 करोड़ 51 लाख रुपए की फेलोशिप राशि विश्वविद्यालयों को दी गई। जिसके बाद जून 2025 तक सभी शोधार्थियों के खाते में पैसा आयें। प्रदेश के विभिन्न शोधार्थियों द्वारा डॉ रामसिंह सामोता, रामस्वरूप ओला अध्यक्ष शोध छात्र संघ राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर के साथ कई शोधार्थियों ने विधायक से मिलकर आभार व्यक्त किया गया।