विधायक मनीष यादव ने खेजरोली में की दीपावली की रामा श्यामा

काफी संख्या में मौजूद रहे आमजन व कार्यकर्ता
www.daylifenews.in
शाहपुरा। कांग्रेस विधायक मनीष यादव बुधवार को दीपावली के महापर्व पर सभी शहरवासियों से रामा श्यामा का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत कस्बे के बालाजी मंदिर से गणगौरी बाजार, लक्ष्मीनाथ चौक, होली चौक होते हुए मैन बस स्टैंड के सभी दुकानदारों व आमजन से मुलाकात करते हुए दीपावली पर्व की शुभकामनाएं और रामा श्यामा की।
कांग्रेस विधायक ने बड़े बुजुर्गों से आशीर्वाद प्राप्त करते हुए उनके स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त की और घर परिवार में सुख शांति की कामना की। इस मौके पर मंगलचंद बुनकर सरपंच प्रतिनिधि निंदोला, महादेव सैनी पूर्व सरपंच खेजरोली, शिंभूदयाल सैनी पूर्व पंचायत समिति सदस्य, शिवदयाल बुनकर, भगवान सहाय बुनकर अम्बेडकर समिति अध्यक्ष, माली राम सोकरिया, मुकेश यादव अध्यक्ष व्यापार मंडल खेजरोली,सुरेश मीणा उपाध्यक्ष व्यापार मंडल खेजरोली, हरिशंकर सैनी, बोदूराम बुनकर , रामनिवास मीणा पूर्व मीणा समाज अध्यक्ष, महेश सैनी माली समाज उपाध्यक्ष खेजरोली, राजेश सोकरिया वार्ड पंच, बबलू खान, राजू सैनी, लालचंद सैनी सहित काफी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता और आमजन उपस्थित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *