
www.daylifenews.in
शाहपुरा (बिलांदरपुर)। क्षेत्रीय कांग्रेस विधायक मनीष यादव ने रविवार को अपने निवास स्थान बिलांदरपुर में जनसुनवाई का आयोजन किया। जनसुनवाई में क्षेत्र के ग्रामीणों और स्थानीय नागरिकों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। लोगों ने बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य, पेंशन, आवास और राजस्व से संबंधित समस्याएं विधायक के समक्ष रखीं।
जनता की बातों को गंभीरता से सुनते हुए विधायक यादव ने मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को फोन पर निर्देश दिए और कई मामलों में त्वरित समाधान की प्रक्रिया शुरू करवाई। उन्होंने आश्वासन दिया कि किसी भी समस्या को अनदेखा नहीं किया जाएगा और सभी विषयों पर प्राथमिकता से कार्य किया जाएगा।
विधायक ने कहा मेरे दरवाज़े जनता के लिए हमेशा खुले हैं। शासन-प्रशासन की जिम्मेदारी है कि वह आमजन की समस्याओं को गंभीरता से लेकर त्वरित समाधान सुनिश्चित करे। मैं खुद इन सभी मामलों की निगरानी करूँगा।
जनता ने जताया आभार
जनसुनवाई में मौजूद लोगों ने विधायक मनीष यादव की तत्परता की सराहना की और कहा कि इस प्रकार की पहल से उन्हें अपनी समस्याओं को सीधे जनप्रतिनिधि तक पहुँचाने का मौका मिलता है, जिससे समाधान की उम्मीद भी बढ़ती है।