
जाफ़र लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। प्रदेश में हुई भारी बारिश ने किसानों की कमर तोड़ दी है। कई स्थानों पर खड़ी फसलें बर्बाद हो गई हैं, जिससे किसानों की आर्थिक स्थिति बेहद खराब हो गई है।
कांग्रेस पार्टी ने विधानसभा के सामने फसल ख़राबे के मूवावजे को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। स्थानीय विधायक मनीष यादव ने सरकार से किसानों को राहत देने की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि इस कठिन समय में किसानों के साथ खड़ा रहना हम सब की जिम्मेदारी है। सरकार को तत्काल विशेष गिरदावरी करवाकर प्रभावित किसानों को उचित मुआवजा प्रदान करना चाहिए।
विधायक यादव ने स्पष्ट कहा कि किसान ही प्रदेश की रीढ़ की हड्डी हैं। उनकी मेहनत और पसीने का सम्मान होना चाहिए। जब किसान सुरक्षित और खुशहाल होगा, तभी प्रदेश और राष्ट्र मजबूत हो सकेगा। किसानों की इस समस्या पर विधायक की मांग से क्षेत्र के किसान वर्ग में फसल ख़राबे को लेकर उम्मीद जगी है।