विधायक ने जयपुर से गोविंदपुरा बासडी परिवहन सेवा बहाल करने के लिए MD को लिखा पत्र

जाफर लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। स्थानीय विधायक मनीष यादव ने ने राजस्थान परिवहन निगम के MD को पत्र लिखकर जयपुर से गोविंदपूरा बासडी परिवहन सेवा को बहाल करने की माँग की।
गोरतलब है कि विधायक को ग्रामीणजनों व विद्यार्थियों ने ज्ञापन देकर अवगत करवाया था कि इस मार्ग पर बस बंद होने से उन्हें परेशानी उठानी पड़ती है, जिसको लेकर विधायक ने पत्र लिखा।
गोरतलब है कि विधाधर नगर डिपो द्वारा चांदपोल (जयपुर) से गोविंदपुरा बासडी वाया चौमू उदयपुरिया मोड़, चिमनपुरा, ईटावा, तिगरिया मोड़, बांस का टीबा, तिगरिया, धानोता, रावपुरा मार्ग पर परिवहन सेवा का नियमित संचालन किया जाता था।
इस परिवहन सेवा का उपयोग प्रतिदिन सैकड़ों यात्रीगण करते थे, जिनमें आमजन, मरीज, नौकरीपेशा कर्मचारी, मजदूर एवं विद्यार्थी विशेष रूप से सम्मिलित हैं। यह सेवा इनके लिए सुगम, सुरक्षित एवं एकमात्र भरोसेमंद साधन रही है, परन्तु इस मार्ग पर परिवहन सेवा लगभग एक माह से बंद है। जिसके कारण दैनिक यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
गोरतलब है कि इस मार्ग पर अन्य कोई वैकल्पिक सार्वजनिक परिवहन उपलब्ध नहीं है। विधायक ने कहा कि जयपुर से गोविंदपुरा बासडी मार्ग की परिवहन सेवा को पुनः प्रारम्भ किया जाए, साथ ही यात्रियों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए इस मार्ग पर फेरे बढ़ाकर नियमित संचालन सुनिश्चित करवाया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *