
पंचायत समिति सभागार में आयोजित हुई मीटिंग
जाफ़र लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। शाहपुरा पंचायत समिति सभागार में विधायक मनीष यादव की अध्यक्षता में उपखंड स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में आपदा प्रबंधन एवं क्षेत्रीय जनसमस्याओं पर विस्तार से चर्चा हुई। इस अवसर पर एसडीएम संजीव खेदड़ सहित विभिन्न विभागों के ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। विधायक यादव ने विभागवार योजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि जनहित से जुड़े मुद्दों पर किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने हाल ही में हुई भारी बारिश से प्रभावित स्कूलों, राजकीय भवनों, आंगनबाड़ी केंद्रों, सड़कों और फसलों की स्थिति पर चिंता जताई और अधिकारियों को शीघ्र सर्वे कर रिपोर्ट तैयार करने तथा प्रभावित परिवारों को राहत पहुँचाने के निर्देश दिए। विधायक यादव ने विभागवार योजनाओ की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को समयबद्ध कार्य करने के निर्देश दिये।