
शैलेश माथुर की रिपोर्ट
www.daylifenews.in
सांभरझील। श्री प्रेम हंस वेदांत आश्रम हचूकड़ा के संत श्री श्री 108 हीरानंद जी महाराज ने कहा कि ईमानदारी और कठोर परिश्रम से किया गया धन अर्जित ही परिवार को सुख शांति देता है। आर्य समाज के सामने स्कूल रोड पर स्थित कुमावत मैरिज गार्डन का फीता काट कर शुभारंभ करते हुए उन्होंने कहा कि समर्पण, बेहतर सेवा कार्य से मिलने वाली संतुष्टि और धन हमेशा चिर स्थाई होता है। उन्होंने यह भी कहा कि अपनी कमाई का कम से कम 2 प्रतिशत हिस्सा गरीबों के कल्याण के लिए खर्च करने पर वह धन और फलीभूत होता है। इस मौके पर श्री गोपाल गौशाला के अध्यक्ष मुन्नालाल शर्मा ने आयोजक हनुमान प्रसाद कुमावत, रामरतन कुमावत, अश्वनी कुमावत, कमल कुमावत को अपनी ओर से ढेर सारी शुभकामनाएं दी तथा गौमाता की सेवा में भी सामर्थ्य अनुसार अपना योगदान किए जाने का आवाहन किया। इस मौके पर टेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष नाथूलाल तंवर, विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड मंत्री सुनील शर्मा, कायस्थ समाज के शैलेश माथुर, अब्दुल सईद, कुलदीप परेवा, मुकेश कुमार, एडवोकेट अरविंद सिंह खंगारोत, महेश कुमार, आशीष कुमार साहू, आशीष गर्ग, सहित अनेक ने संत हीरानंद जी से आशीर्वाद लिया।