
www.daylifenews.in
जयपुर। नेशनल एजुकेशन पॉलिसी (एनईपी) 2020 की उस दृष्टि के अनुरूप, जिसमें भारत को वैश्विक ज्ञान केंद्र के रूप में स्थापित करने पर जोर दिया गया है, आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी ने यूनाइटेड किंगडम की मैनचेस्टर यूनिवर्सिटी के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।
यह अंतरराष्ट्रीय साझेदारी स्वास्थ्य और चिकित्सा के क्षेत्र में वैश्विक शैक्षणिक और शोध सहयोग को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से की गई है। इस सहयोग के तहत संयुक्त शोध परियोजनाएँ, शैक्षणिक और पोस्टग्रेजुएट छात्र विनिमय कार्यक्रम, फैकल्टी विज़िटिंग पहल, सर्टिफिकेट कोर्स और विभिन्न सहयोगात्मक शैक्षणिक गतिविधियाँ शुरू की जाएँगी।
इस अवसर पर आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी के प्रेजिडेंट डॉ. पी. आर. सोडानी ने कहा, “आईआईएचएमआर में हमारा लक्ष्य वैश्विक शैक्षणिक साझेदारियों को व्यापक बनाना है, ताकि सीखने के अनुभवों को बेहतर बनाया जा सके और संस्थानों के बीच सहयोग को बढ़ावा मिले। मैनचेस्टर यूनिवर्सिटी के साथ यह साझेदारी हमारे छात्रों और फैकल्टी को अंतरराष्ट्रीय शोध मानकों, आधुनिक शिक्षण तकनीकों और वैश्विक स्वास्थ्य प्रणालियों को समझने का अवसर देगी।”
दोनों यूनिवर्सिटी निकट भविष्य में शॉर्ट-टर्म ट्रेनिंग प्रोग्राम, रिसर्च वर्कशॉप, संयुक्त सेमिनार, सम्मेलन और शैक्षणिक शिक्षण कार्यक्रम भी आयोजित करेंगे, जिससे नवाचार, शोध और वैश्विक शिक्षा को प्रोत्साहन मिलेगा।