
शैलेश माथुर की रिपोर्ट
www.daylifenews.in
सांभरझील। जयपुर ग्रामीण सांसद राव राजेन्द्र सिंह ने शुक्रवार को पूर्व विधायक निर्मल कुमावत के साथ जोबनेर रोड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केन्द्र का निरीक्षण किया तथा वहां के चिकित्सक स्टाफ से चर्चा कर वर्तमान स्थिति की जानकारी ली। इस सांसद द्वारा जन औषधि केंद्र पर आए लाभार्थियों से बारी बारी से संवाद किया तथा लाभार्थियों को केंद्र से प्रदत्त सुविधाओ के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में जाकर पर्ची काउंटर, दवा वितरण केंद्र, प्रयोगशाला, ईसीजी एवं चिकित्सक कक्ष का निरीक्षण कर मरीजों तथा मरीजों के परिजनों से चर्चा कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लोक कल्याणकारी परियोजना के तहत कम खर्च में उच्च गुणवत्ता वाली जेनेरिक दवाइयां जन औषधि केन्द्र से खरीदने का आह्वान किया। निरीक्षण के दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रणव कयाल, डिप्टी सीएमएचओ राज चौधरी ,चिकित्सा प्रभारी डॉ धर्मेंद्र भांभू, केमिस्ट एसोशिएशन अध्यक्ष आलोक तिवारी नेता प्रतिपक्ष संजय पारीक, व्यापार महासंघ अध्यक्ष मनोज आहूजा, पार्षदों, पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं, तथा स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे। मंच संचालन भाजपा उपाध्यक्ष सुरेश कुमार सैनी ने किया।