जयपुर में संपन्न हुआ ‘मिसेज़ इंडिया – द गॉडेस सीज़न 3

जहाँ उम्र नहीं, आत्मविश्वास बना पहचान , अंतरराष्ट्रीय जूरी की गरिमामयी उपस्थिति में जयपुर में सम्पन्न हुआ
www.daylifenews.in
जयपुर। द गॉडेस सीज़न 3 ,जयपुर में भव्य एवं अत्यंत सफल आयोजन सम्पन्न हुआ, जिसने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया कि सुंदरता केवल बाहरी आकर्षण नहीं, बल्कि आत्मविश्वास, व्यक्तित्व और सशक्तिकरण का सशक्त प्रतिबिंब है। सीज़न 3 को अंतरराष्ट्रीय स्तर के जजेस की गरिमामयी उपस्थिति ने और भी विशेष बना दिया, जिनमें तेओडोरा मिल्टेनोवा (मिस वर्ल्ड बुल्गारिया 2025) और मेलिशा लिन (मिस ग्रैंड इंटरनेशनल रनर-अप 2025) शामिल रहीं। उनके वैश्विक अनुभव और प्रेरक यात्राओं ने प्रतियोगिता को एक नई ऊँचाई प्रदान की।
प्रतियोगिता की पात्रता सरल किंतु सशक्त थी—प्रतिभागी का विवाहित होना अनिवार्य था, जबकि आयु की कोई सीमा नहीं रखी गई थी। 20 वर्ष से लेकर 50 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं ने इस मंच पर अपनी पहचान बनाई। तियोगिता को सिल्वर और गोल्ड कैटेगरी में विभाजित किया गया, जिससे जीवन के विभिन्न चरणों में खड़ी महिलाओं को समान अवसर और सम्मान प्राप्त हो सके।
इस मंच के दूरदर्शी संस्थापक श्री मेहर अभिषेक, मधुकमल मोशन पिक्चर्स के फाउंडर, ने महिला सशक्तिकरण को केंद्र में रखते हुए इस प्रतियोगिता को एक उद्देश्यपूर्ण पहचान दी है। प्रसिद्ध अभिनय गुरु किशोर नामित कपूर से प्रशिक्षित अभिषेक की सोच और प्रतिबद्धता ने इस मंच को राष्ट्रीय स्तर पर एक सशक्त और प्रेरणादायक पहचान दिलाई है, जो हर महिला के भीतर छिपी ‘डिवा’ को जागृत करता है।
इस सीज़न की सफलता में श्रीमती रूश्मि डाके, को-फाउंडर, मधुकमल मोशन पिक्चर्स की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण रही। एक सफल पेजेंट टाइटल होल्डर होने के साथ-साथ उन्होंने प्रबंधन और मेंटरशिप की दोहरी जिम्मेदारी निभाई। उनकी गरिमा, बुद्धिमत्ता और सामाजिक कार्यों के प्रति समर्पण ने प्रतिभागियों को पूरे सफर में निरंतर प्रेरित किया।
वहीं श्रीमती नीलम रॉय, को-फाउंडर, मधुकमल मोशन पिक्चर्स ने भी इस सीज़न में महत्वपूर्ण योगदान दिया। एक वैश्विक आईटी कंपनी में कार्यरत होने के साथ-साथ फिटनेस, यात्रा और समाजसेवा के प्रति उनका जुनून उन्हें एक आधुनिक, आत्मनिर्भर और प्रेरणादायक महिला के रूप में प्रस्तुत करता है।
प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय पेजेंट कोच एवं मोटिवेशनल स्पीकर लेफ्टिनेंट डॉ. रीटा गंगवानी, जिन्हें भारत के “टॉप थिंकर्स” में गिना जाता है, ने प्रतियोगियों को आत्मविश्वास, व्यक्तित्व विकास और मंच प्रस्तुति के लिए विशेष मार्गदर्शन प्रदान किया।
प्रतियोगिता के परिणाम- सिल्वर कैटेगरी:विजेता: भाग्यश्री पिल्लै, प्रथम रनर-अप: अनीशा जैन , द्वितीय रनर-अप: अनुष्का चौरसिया, तृतीय रनर-अप: शाइस्था नाज़ |
गोल्ड कैटेगरी: विजेता: सिद्धि पाटस्कर, प्रथम रनर-अप: पूनम ठाकुर , द्वितीय रनर-अप: जयश्री बनर्जी, तृतीय रनर-अप: करीना डॉली पंजाबी |
स्पेशल कैटेगरी विजेताएं: डॉली चावला, डॉ. दीप्ति धारीवाल, चित्रा चांगिड़ एवं डॉ. सुधा लांबा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *