
जाफर लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। नगर पालिका को विभिन्न मांगों को लेकर शनिवार को हर्षौल्लास नगर कांग्रेस कमेटी मनोहरपुर के अध्यक्ष अलाउद्दीन खां के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में शहर की विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग की गई है, जिनमें पट्टे जारी करने, रोड लाइट, सड़क, नाली, सुलभ शौचालय, बंदर और आवारा पशुओं को पकड़वाने, कचरे को रिसाइकल के माध्यम से निस्तारण और बस स्टैंड से सब्जी मंडी तक अवरुद्ध नालियों की सफाई और मरम्मत शामिल हैं।
इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन में मांग की है कि शहर की विभिन्न समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान किया जाए। उन्होंने कहा कि शहर की समस्याओं को लेकर कांग्रेस पार्टी लगातार संघर्ष कर रही है और अब नगरपालिका को इन समस्याओं का समाधान करना चाहिए। इस अवसर पर पूर्व सरपंच अर्जुन मोहनपुरिया, पार्षद प्रेम देवी, कैलाश गुर्जर, रवि कुमार मीणा, ब्लॉक कांग्रेस प्रवक्ता राकेश हलकारा, खेमचन्द असवाल, गुलाब असवाल, हमीद खां, पंकज मिश्रा, विजेंद्र प्रजापत, धर्मवीर असवाल, मंगल सैनी, ताराचंद बेनीवाल, रामस्वरूप बेनीवाल, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष निशार खोकर, हफीज खां, मुनीर मनियार, मनीष मालाकार आदि कांग्रेसजन शामिल थे।