
पार्षद ने आरोप लगाया कि नपा मुस्लिम त्यौहार पर सजावट के नाम पर खाना पूर्ति करती है
जाफर लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। क्षेत्र की नगर पालिका में मुख्य अतिथि विधायक मनीष यादव व पालिका अध्यक्ष सुनीता प्रजापत की अध्यक्षता में साधारण सभा की बैठक का आयोजन किया गया।
जिसमें 46 करोड़ 59 लाख रुपए का बजट पारित किया गया है। इस दौरान अधिशाषी अधिकारी हरिनारायण यादव ने बैठक में कई मुद्दों को लेकर पार्षदों के सामने रखे।जिस पर पार्षदों ने अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं दी।
इस दौरान पार्षद रामेश्वर प्रसाद बुनकर ने रेवड राम गुर्जर से नागरमल गुर्जर तक 200 मी. व मुख्य रास्ते से छाजू खाती तक 20 मी,शंकर गुर्जर के मकान से हरसहाय गुर्जर 40 मी, गोकुल गुर्जर के मकान से मुख्य रास्ते 20 मी. तक सीसी रोड बनाने, नाली निर्माण कार्य और नागरमल गुर्जर के पास एक कैमरा तथा एनएच से कस्बे में प्रवेश मार्ग हलकाराम मोटर्स के पास लगाया जाए। देवनारायण जी मंदिर का नाला सफाई,कचरा संग्रहण वाहन प्रतिदिन आए।गांधी चौक बाजार चबूतरे का नवीनीकरण करके अतिक्रमण मुक्त करें।
बस स्टैंड मनोहरपुर बिशनगढ़ मोड पर सुलभ शौचालय बनवाने वही मुख्य बस स्टैंड से लेकर गांधी चौक बाजार तक केंद्र से 20-20 फुट दोनों और से रास्ते को चौड़ा किये जाने का प्रस्ताव दिया।
इस दौरान पार्षद सरफराज चौहान ने कहा कि नगर पालिका में पारित किए गए बजट में नाराजगी जताते हुए कहा की नगर पालिका में सर्वधर्म का सम्मान करती है मगर मुस्लिम त्यौहार पर सजावट के नाम पर खाना पूर्ति करती है।
जबकि नगर पालिका में सजावटी त्यौहार की सजावटों को लेकर टेंडर पास किए जाते हैं इसके बावजूद रमजान ईद और ईद उल अजहा पर सजावट के नाम पर खानापूर्ति की जाती है।
पार्षद सलीम खान ने कहा कि तोपचीवाडा में पानी की किल्लत को लेकर अवगत करवाया कि संपूर्ण आनंद शर्मा के मकान से लेकर वार्ड पार्षद नफीस बानो के मकान की ओर नंबर 3 स्कूल तक खारा पानी आने की गंभीर समस्या बनी हुई है। और वहीं उन्होंने जलदाय विभाग से जीआई जल्द ही पाइपलाइन डलवाने की भी मांग की है।कस्बे में बंदर पकड़ने की प्रक्रिया महज खाना पूर्ति साबित होती है इसको लेकर भी नगर पालिका टेंडर कर तो देती है पर इसकी जांच नहीं कर पाती और आवारा पशुओं को पकड़ने का भी टेंडर नगर पालिका के द्वारा किया जाता है पर धरातल पर इसका कार्य होता नहीं है।
इस दौरान उन्होंने बताया कि गांधी चौक बाजार में गेट पर बना हुआ पेयजल का नवीनीकरण किया जाए। ताकि लोगों को पानी पीने की समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा।
पार्षद माजीद खान ने कहा कि तोपचीवाडा में साफ सफाई व्यवस्था बेकार रहती है। और बताया कि कब्रिस्तान में हाई मास्क लाइट लगाने व न 3 स्कूल के पास कैमरा लगवाने की मांग,सामुदायिक भवन की चार दिवारी का निर्माण,ओर वही कहा कि तोपचिवाड़ा मोहल्ले पर नगर पालिका का ध्यान आकर्षित नहीं हो पता है क्या नगर पालिका से तोपचीवाडा अलग है मजीद खान ने नाराजगी जताते हुए। तोपचीवाडा में पानी की गंभीर समस्याओं के बारे में अवगत करवाया।
पार्षद हसन खान ने बनी हुई पानी की टंकी की मरम्मत कार्य करवाने का अवगत करवाया!
इस दौरान पार्षद अकरम खान ने अवगत करवाया कि जामा मस्जिद से लेकर शिंभू कुमावत की दुकान तक सड़क व नालियां श्रतिग्रस्त है जिसका मरम्मत कार्य करवाने का अवगत करवाया। सरफराज खान ने कहा कि मीटिंग हो जाती है बजट भी पास हो जाता है पर धरातल पर कार्य नहीं किए जाते।