
आला कमान ने जो मुझ पर भरोसा किया है मैं उस भरोसे को कायम रखूँगा
जाफ़र लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। आला कमान ने जो मुझ पर भरोसा किया है मैं उस भरोसे को हमेशा कायम रखूँगा व कांग्रेस की रीति और नीति को बताकर जनता को कांग्रेस में शामिल करूंगा।
पठान ने कहा कि कांग्रेस के राज में जनता सुखी हुआ करती थी सभी सामान सस्ते थे लेकिन भाजपा के राज में सभी वर्ग दुःखी और परेशान है और कमर तोड़ महंगाई परेशान कर रही है इससे आम जनता दुःखी है।
उल्लेखनीय है कि कर्तव्यनिष्ट परिश्रमी ईमानदार दिलदार कांग्रेस की नीति व रीति को बताकर कर कांग्रेस में शामिल करने वाले आंधी के कांग्रेस के दिग्गज नेता नदीम खान पठान की काबिलियत के दम पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी (अल्पसंख्यक) के प्रदेश अध्यक्ष एम डी चोपदार ने पठान को ब्यावर जिले का सह प्रभारी बनाया है।
इससे कांग्रेस कार्यकर्ताओं व जयपुर ग्रामीण वासियों में खुशी की लहर दौड़ गई है! पटाखे छोड़कर पठान का मुंह मीठा कराके सांफ़ा बंधवाकर स्वागत किया। इस पर पठान ने आला कमान का शुक्रिया अदा किया है। उल्लेखनीय है कि नदीम खान पठान जिसके पक्ष में चुनाव का प्रचार करने के लिए जाते हैं वह इंसान जरूर जीत जाता है क्योंकि जनता पठान साहब का मान सम्मान करती रहती है।