
जाफ़र लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। नाथू लाल सैनी अध्यक्ष ब्लॉक बी कांग्रेस कमेटी शाहपुरा ने कहा कि आपसी प्रेम स्नेह व भाईचारे को बनाए रखें इसके बिना भारत देश तरक्की नहीं कर सकता है यह शब्द सैनी ने शाहपुरा की सब्जी मंडी में दीपावली स्नेह मिलन समारोह में कहे।
सैनी ने 5 जेटीएन यूट्यूब चेनल व टीम को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं दी और कहा कि इस मुबारक मौके पर मैं माता लक्ष्मी से प्रार्थना करत हूं कि वह चैनल व उनके खबर नविशो को धन, स्वास्थ्य और खुशी प्रदान करें, आप और आपका परिवार शांति और आनंद के साथ इस दिन का आनंद लें।
उन्होंने दीपावली की भी बधाइयां देते हुए कहा कि यह दीपावली आपके लिए नए अवसर, नई उपलब्धियां और नए सपने लेकर आए, आप एक सितारे की तरह चमकें, दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।
इस मौके पर 5 जेटीएन की तरफ से सैनी भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर बाबू लाल सैनी रामसिंह जितरवाल सुरेंद्र दांतला राकेश सैनी अर्जुन गुर्जर अक्षय सैनीमनोज कुमार योगी ग्यारसीलाल गुर्जर राम सिंह सूरज मल सैनी आदि उपस्तिथ थे।