
जाफ़र लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। राजकीय धूलेश्वर आचार्य संस्कृत महाविद्यालय मनोहरपुर के एनसीसी कैडेट एवं छात्रों ने राष्ट्रीय सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत आज महाविद्यालय से बिशनगढ़ मोड़ तक जन जागरूकता के लिए स्वच्छता रैली निकालकर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया ।
पॉलीथिन बैग के उपयोग से बचने के लिए तथा अपने आस पास स्वच्छता रखने के लिए नारों के माध्यम से लोगों को जागरुक किया। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. संजय कुमार यादव ने रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया, रैली में छात्रों के साथ महाविद्यालय का स्टाफ भी उपस्थित रहा।