
जाफ़र लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। साईंवाड़ मोड स्थित बलाई छात्रावास में भारत रत्न डॉ.भीमराव अंबेडकर का निर्वाण दिवस संरक्षक गणपत वर्मा के निर्देशन में वरिष्ठ उपाध्यक्ष सीताराम बुनकर की अध्यक्षता में व कोषाध्यक्ष जगदीश प्रसाद बुनकर के आतिथ्य में मनाया गया।
महामंत्री राजकुमार इंद्रेश ने बताया कि गणपत वर्मा के सहयोग से विराटनगर विधायक कुलदीप धनकड़ द्वारा स्वीकृत कोष से 11 लाख का निर्माण कार्य जल्दी ही प्रारंभ होगा।सीताराम बुनकर ने बाबा साहब के विचारों को अपने जीवन में आत्मसात् करने पर जोर दिया। इस अवसर पर उपस्थित सभी समाज बंधुओं ने विधायक का आभार ज्ञापित किया। इस अवसर पर छात्रावास के समस्त विद्यार्थी एवं समाज बंधु उपस्थित थे ।