
जाफ़र लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। चौहान मैरिज गार्डन के मालिक निसार खान चौहान का दिल आसमान से बड़ा और समुद्र से भी गहरा है क्योंकि चौहान ने मित्र मंडल मनोहरपुर को गौठ करने के लिए निःशुल्क गार्डन दिया है और सभी बर्तन व पानी आदि की व्यवस्था निःशुल्क की है।
उल्लेखनीय है की चौहान मैरिज गार्डन आकर्षक मनमोहन व तारीफ़ के लायक है इसकी बनावट बहुत प्यारी है इसमें सभी सामान मिलते हैं चौहान मैरिज गार्डन में कार्यक्रम करना लोग अपनी ऊंची शान से समझते हैं कई लोगों की चाहत है कि हम चौहान मैरिज गार्डन में ही कार्यक्रम करें क्योंकि यहां पर सभी सुविधाएं मिलती है और सबसे बड़ी बात निसार खान चौहान का व्यवहार बहुत अच्छा है उनके मीठे बोल के कारण ही कई लोग मैरिज गार्डन बुक करने आते हैं।