
छात्रसंघ चुनाव बहाली की माँग पर फूटा युवा जोश
जाफर लोहानी
www.daylifenews.in
जयपुर। राज्य में छात्रसंघ चुनावों की बहाली को लेकर युवाओं का गुस्सा मंगलवार को सड़कों पर फूट पड़ा। NSUI के प्रदेशाध्यक्ष विनोद जाखड़ के नेतृत्व में जयपुर में मुख्यमंत्री आवास का घेराव करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया गया। इस छात्र शक्ति के आंदोलन में शाहपुरा विधायक मनीष यादव भी शामिल हुए और छात्रों की लोकतांत्रिक मांगों का समर्थन किया।
विधायक मनीष यादव का बड़ा बयान
विधायक यादव ने मंच से कहा : “लोकतंत्र की नींव छात्रों से ही मजबूत होती है। छात्रसंघ चुनाव केवल नेतृत्व निर्माण नहीं, बल्कि युवाओं को संविधान, जवाबदेही और जनसरोकारों से जोड़ने का प्रशिक्षण हैं।” उन्होंने आरोप लगाया कि वर्तमान भाजपा सरकार युवाओं की आवाज़ दबाने का काम कर रही है, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।
भाजपा सरकार पर साधा निशाना : NSUI नेताओं ने साफ कहा कि छात्रसंघ चुनावों को रोकना लोकतंत्र के खिलाफ साजिश है। यह युवा शक्ति को हाशिए पर धकेलने का प्रयास है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
उन्होंने चेतावनी दी कि जल्द चुनाव घोषित नहीं हुए तो होगा प्रदेशव्यापी आंदोलन NSUI कार्यकर्ताओं ने ऐलान किया कि यदि छात्रसंघ चुनावों की घोषणा शीघ्र नहीं की गई, तो प्रदेशभर में चरणबद्ध और उग्र आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अब छात्र चुप नहीं बैठेंगे।
धरने में उमड़ी छात्र भीड़, सीएम आवास तक पहुंचा विरोध का स्वर
सीएम आवास की ओर बढ़ते छात्रों ने ‘छात्रसंघ चुनाव बहाल करो’, ‘लोकतंत्र को मत कुचलो’ जैसे नारे लगाए। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए भारी बंदोबस्त किए, लेकिन छात्रों का उत्साह देखते ही बनता था। यह आंदोलन सिर्फ चुनाव की मांग नहीं, बल्कि प्रदेश की युवा आवाज़ को फिर से लोकतंत्र के केंद्र में लाने की हुंकार है।