9वां नई दिल्ली फिल्म फेस्टिवल – NDFF 2026 की आधिकारिक नामांकन सूची

36 देशों से 149 फ़िल्में और 12 स्क्रीनप्ले चयनित
www.daylifenews.in
नई दिल्ली। जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फ़ेस्टिवल ट्रस्ट द्वारा आयोजित 9वां नई दिल्ली फिल्म फेस्टिवल – NDFF 2026 ने अपनी आधिकारिक नामांकन सूची जारी कर दी है। यह प्रतिष्ठित समारोह 13–15 फ़रवरी 2026 को भारत मंडपम, नई दिल्ली में आयोजित होगा।
इस वर्ष फेस्टिवल को 65 देशों से कुल 807 प्रविष्टियाँ प्राप्त हुईं, जिनमें से 36 देशों की 149 फ़िल्में और 12 स्क्रीनप्ले को प्रतियोगिता श्रेणी में चयनित किया गया है।
श्रेणियाँ और कुल संख्या: फीचर फिक्शन: 36, डॉक्यूमेंट्री फीचर: 7, एनिमेशन फीचर: 3, शॉर्ट फिक्शन: 58, शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री: 27, शॉर्ट एनिमेशन: 15, ऐड फ़िल्म: 1, बेस्ट फ़ोटोग्राफ़: 2, स्टूडेंट फ़िल्म: 4, स्क्रीनप्ले: 12
कुल 74 भारतीय फ़िल्में और 87 अंतरराष्ट्रीय फ़िल्में चयनित हुई हैं — जो इस वर्ष फेस्टिवल को एक सशक्त वैश्विक मंच बनाती हैं।
विशेष परिच्छेद: प्रसिद्ध निर्देशकों, लेखकों और कलाकारों की फीचर फ़िल्में इस वर्ष की फीचर फिक्शन और फीचर डॉक्यूमेंट्री श्रेणियों में कई ऐसी फ़िल्में शामिल हैं जो प्रसिद्ध निर्देशकों, चर्चित लेखकों और प्रतिष्ठित कलाकारों द्वारा निर्मित हैं। ये फ़िल्में विश्व सिनेमा की विविधता, कलात्मक प्रतिभा और अद्वितीय कहानी कहने की शैली को प्रदर्शित करती हैं।
कुछ प्रमुख फ़ीचर फ़िल्में:
Eugene O’Neill’s – The First Man (यूके/यूएसए), From That Small Island (आयरलैंड), Berehezade (मेक्सिको), Sobo Ki Nakchadi, Chewing Gum, Kaara… A Custom, Taap, Drusht, Rudram, The Mermaid, Mr. Manickam (भारत)
महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय डॉक्यूमेंट्री जैसे Our Life Is Here (यूके/मार्शल आइलैंड/यूएसए), Liz Lira: La Reina de Bolivia (यूएसए), Where the Forest Roars (यूएसए), The Time Of The Sun (पैराग्वे) आदि। इसके साथ ही उच्च स्तरीय डॉक्यूमेंट्री फीचर, एनिमेशन फीचर और अन्य प्रतिस्पर्धी श्रेणियाँ NDFF 2026 को और भी समृद्ध बनाती हैं।
फेस्टिवल के संस्थापक-निदेशक हनु रोज़ का वक्तव्य
हनु रोज़, संस्थापक निदेशक और आयोजक — जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ट्रस्ट — ने इस वर्ष की रिकॉर्ड सहभागिता पर प्रसन्नता व्यक्त की: “NDFF 2026 विश्व सिनेमा के उत्सव का वह मंच है जहाँ विविधता, संस्कृति और रचनात्मकता एक साथ मिलती हैं। दुनिया भर के फिल्मकारों का उत्साह इस बात का प्रमाण है कि नई दिल्ली आज वैश्विक फिल्म संवाद का केंद्र बन चुकी है।”
उन्होंने आगे कहा: “हमारा उद्देश्य उत्कृष्ट फिल्मों का सम्मान करना और भारत को सांस्कृतिक व सृजनात्मक नेतृत्व के रूप में और मजबूत करना है। इस वर्ष चयनित फीचर फ़िल्में, डॉक्यूमेंट्री और अन्य प्रोजेक्ट अद्भुत कलात्मक स्तर प्रस्तुत करते हैं। हम इन फिल्मों को दर्शकों और उद्योग विशेषज्ञों के सामने प्रस्तुत करने के लिए उत्साहित हैं।”
स्क्रीनिंग एवं पुरस्कार समारोह फेस्टिवल की परंपरा के अनुसार इस वर्ष भी केवल शीर्ष पुरस्कार-विजेता फ़िल्में ही स्क्रीन होंगी। स्क्रीनिंग शेड्यूल 8 फ़रवरी 2026 को फेस्टिवल की वेबसाइट पर उपलब्ध होगा। पुरस्कार समारोह 14 फ़रवरी 2026 को भारत मंडपम, नई दिल्ली में आयोजित होगा।
NDFF के बारे में
नई दिल्ली फिल्म फेस्टिवल – NDFF, इस साल से ग्लोबल सिने कॉन्फ्लुएंस का एक प्रमुख आयोजन है, जो सिनेमा, संस्कृति, रचनात्मकता और अंतरराष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा देता है। फेस्टिवल में इंटरनेशनल को-प्रोडक्शन मीट भी आयोजित किया जा रहा है, जो फिल्म उद्योग, अर्थव्यवस्था और पर्यटन के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *