27 को देश के वरिष्ठ सामाजिक, सांस्कृतिक, पर्यावरण व उद्योग जगत की विभूतियों का होगा सम्मान

www.daylifenews.in
नयी दिल्ली। आगामी 27 जुलाई को इंडिया हैवीटेट सेंटर, नयी दिल्ली में देश के वरिष्ठ सामाजिक, सांस्कृतिक, आर्थिक, उद्योग व पर्यावरण क्षेत्र से जुड़ी विभिन्न विभूतियों को इस सम्मान समारोह एवं बिजनेस कान्कलेव में सम्मानित किया जायेगा। देश की विभिन्न यूनिवर्सिटीज के कुलपति रहे, प्रख्यात शिक्षाविद और वर्तमान में एमिटी यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर पी.वी. शर्मा इस सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। यह जानकारी पीपलमैन फाउन्डेशन के संस्थापक डा. रघुराज प्रताप सिंह ने देते हुए बताया कि इस समारोह में पद्म पुरस्कारों से सम्मानित, सामाजिक, पर्यावरण, आर्थिक, सांस्कृतिक, उद्योग, चिकित्सा एवं शिक्षा क्षेत्र से जुड़ी देश की जानी-मानी विभूतियां सहभागिता करेंगीं।
इसमें पद्मश्री उमाशंकर पांडेय, भारत भूषण त्यागी, डा. जितेंद्र सिंह शंटी भी सहभागिता करेंगे।
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार एवं ख्यात पर्यावरणविद राष्ट्र रत्न पुरस्कार से सम्मानित ज्ञानेन्द्र रावत, ग्राफिक इरा यूनिवर्सिटी,देहरादून की एसोसिएट प्रोफेसर एवं प्लास्टिक विरोधी अभियान की प्रमुख डा. अनुभा पुंढीर एवं सहजन सोशल क्लाइमेट डवलपमेंट फाउंडेशन हमीरपुर के संस्थापक श्री राज सिंह बाबा आमटे मैमोरियल अवार्ड, विश्व जल परिषद के सदस्य डा. जगदीश चौधरी व एल पी एस विकास संस्थान, अलवर के पर्यावरणविद राम भरोस मीणा, जाकिर हुसैन फाउंडेशन अलीगढ की डा. साजिदा नदीम, एम के एम कालेज होडल की असिस्टेंट प्रोफेसर डा. शबनम कुमारी, नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी के कोआर्डीनेटर डा. श्यामनंदन प्रसाद अर्थ गार्जियन अवार्ड से एवं प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता, छात्रों के शैक्षणिक उन्नयन हेतु प्रयासरत, विगत नौ वर्षों से एटा में पुस्तक मेला के आयोजक, उत्तर प्रदेश में सर्वश्रेष्ठ परिवहन अधिकारी के सम्मान से सम्मानित ए आर एम, मैनपुरी श्री संजीव यादव महात्मा ज्योतिबा फुले अवार्ड से सम्मानित होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *