
सुनील जैन की रिपोर्ट
www.daylifenews.in
जयपुर। निर्मल बाल विद्यालय चार दरवाजा जयपुर में केबीसी के तर्ज पर जनरल नॉलेज प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें बच्चों में काफी उत्साह देखा गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सुनील जैन में प्रधानाचार्य मुकेश कुमार टॉक, जेबा सुल्तान प्रभारी, बद्रीनारायण सीनियर प्रभारी को कार्यक्रम संयोजक सुनील जैन ने दुपट्टा पहनाकर सम्मानित किया। इसके बाद केबीसी के तर्ज पर बच्चों से हास्य कॉमेडी के माध्यम से हंसा हंसा कर जयपुर,, राजस्थान पर्यटन स्थल, ट्रैफिक रूल्स आदि के बारे में बड़े रोचक तरीके से प्रश्न पूछे और सही जवाब देने पर जरीन, सदिया, अब्दुल हन्नान, मोहम्मद साद, ने विद्यालय का नाम रोशन किया। प्रधानाचार्य मुकेश कुमार टॉक ने गोल्ड मेडल, ज्योमेट्री बॉक्स व पेन देकर सम्मानित किया। प्रभारी नसीम बानो ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिता कराने से विद्यार्थियों में स्वास्थ्य प्रति इस प्रकार और सीखने की भावना को बढ़ावा मिलता है। यह आयोजन छात्रों द्वारा अर्जित ज्ञान और जिज्ञासा का सम्मान करता है जिससे सीखने के महत्व पर जोर दिया जाता है और यह उन छात्रों को मान्यता देने का मंच है जिन्होंने सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में असाधारण प्रदर्शन किया है। इस अवसर पर समस्त स्टाफ मौजूद रहे।