जाफ़र लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। थाना पुलिस ने सोमवार को कार्यवाही करते हुए प्रभारी राजेन्द्र यादव के नेतृत्व में एक व्यक्ति के कब्जे से एक अवैध देशी पिस्टल जप्त कर गिरफ्तार किया।
इस दौरान आनन्द शर्मा (आईपीएस) जिला पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण ने जानकारी देते हुए बताया है कि राजेन्द्र कुमार थानाधिकारी पुलिस थाना मनोहरपुर मय जाप्ता के लोकल एवं स्पेशल तथा माईनर एक्ट की कार्यवाही हेतु थाने से रवाना होकर कस्बा मनोहरपुर गश्त करते हुये टोल प्लाजा मनोहरपुर पहुँचे तो जरिये मुखबीर सूचना मिली की एक लडका जो थाने के पीछे गोरी विहार कॉलोनी की तरफ से हाईवे पर आने वाले रास्ते पर आ रहा है जिसके पास अवैध हथियार है जो हाईवे पर आकर जयपुर जाने की फिराक में है। आदि सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) रजनीश पूनियां आरपीएस व मुकेश चौधरी आरपीएस वृताधिकारी शाहपुरा के निकटतम सुपरविजन में राजेन्द्र कुमार पु.नि. थानाधिकारी मनोहरपुर के नेतृत्व में कार्यवाही हेतु विशेष टीम गठित कर थानाधिकारी मनोहरपुर हमराह जाप्ता के गौरी विहार सर्किल पर पहुँचे तो एक व्यक्ति मुखबीर खास के बताये हुलिये का पैदल पैदल आता हुआ दिखाई दिया जो बावर्दी पुलिस जाप्ता को देखकर भागने लगा जिनको हमराह जाप्ता की मदद से पकड कर भागने का कारण पूछा तो कोई संतोषजनक जबाब नही दिया व घबराने लगा, जिसकी तलाशी की कार्यवाही शुरु की गई तो उक्त व्यक्ति ने अपने पास हथियार होना बताया। जिससे हथियार अपने कब्जे मे रखने बाबत लाईसेन्स/अनुज्ञापत्र बाबत पूछा तो अपने पास कोई लाईसेन्स नही होना बताया। जिस पर आरोपी मोहन लाल गुर्जर को मौके पर ही गिरफ्तार किया जाकर अभियुक्त के कब्जे से मिली अवैध देशी पिस्टल को बरामद किया गया। वापसी थाना पर प्रकरण दर्ज किया जाकर अनुसंधान जारी है।
पुलिस टीम का विवरणः राजेन्द्र कुमार पु.नि. थानाधिकारी मनोहरपुर, कश्मीर सिंह सउनि, दारासिंह कानि. 2380, मनोज कानि. 1965, संदीप कानि. 712, संदीप कानि. 1940 की विशेष भूमिका रही।