
जाफ़र लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। बिशनगढ़ रॉड पर स्तिथ मुस्लिम कब्रस्तान में स्तिथ हिन्दू मुस्लिम एकता के प्रतीक हजरत छतरी वाले बाबा का एक दिवसीय वार्षिक उर्स 7 अक्टूबर मंगलवार को मनाया जाएगा इसमे सुबह 10 बजे बाद में बाबा को ग़ुस्ल दिया जाएगा इसके बाद में चद्दर पेश की जाएगी बाबा के खादिम इस्माइल नज़र अली मंसूरी सुबह 11 बजे फातेहा पढ़ेंगे इसके बाद में भारत देश की सलामती की दुआएं की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि 6 अक्टूबर सोमवार को हजरत पिराने पीर व हजरत छतरी वाले बाबा के नाम से लंगर किया गया था जिसमे अकीदतमंदों ने शिरकत करके लंगर का लुत्फ़ लिया।