मूवमेंट ऑफ कांस्टीट्यूशन राइट्स की एक दिवसीय कार्यशाला

www.daylifenews.in
नई दिल्ली/जयपुर। मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड तथा भारतीय बहुजन अलायंस एवं सिख पर्सनल लॉ बोर्ड इत्यादि के तत्वाधान में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन देहली में किया गया। जिसकी अध्यक्षता मुजद्दीद फजलुर्रहीम (जनरल सेकेट्री, मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड) ने फरमाई। जयपुर डेलिगेशन के रूप में अब्दुल लतीफ आरको, हाफ़िज़ मंजूर, वकार अहमद, शौकत कुरैशी इत्यादि ने भाग लिया। कार्यक्रम में बोलते हुए प्रांतीय मुस्लिम तेली महापंचायत एवं दलित मुस्लिम एकता मच के अध्यक्ष अब्दुल लतीफ आरको ने ज़ोरदार ढंग से अपनी बात रखी तथा कहा कि हमारी एकजुटता दिखावा नहीं वास्तविक होनी चाहिए,हमको सभी के अधिकारों की बात करनी चाहिए याद रखें अगर आज निशाने पर मुस्लिम हैं तो कल बहुजन समाज और फिर अन्य समाज होंगे।।हमको अपने संवैधानिक अधिकारों की रक्षा संविधान के दायरे में रहकर करना चाहिए।सभी आगंतुकों ने आरको की इस बात का समर्थन किया। कार्यशाला में अन्य शहरों से भी बुद्धिजीवी तथा उक्त समाज के प्रतिनिधि पधारे।कार्यशाला में आयोजित विभिन्न सेशंस में सभी प्रतिनिधियों ने अपनी अपनी बात रखी। मुख्य बिंदुओं में, सामाजिक समरसता, धार्मिक स्वतंत्रता, संविधान की रक्षा तथा मूलभूत अधिकारों को लेकर चिंता व्यक्त की गई। उल्लेखनीय है कि मूवमेंट द्वारा भारत के अन्य राज्यों में भी कार्यशाला का आयोजन किया गया है और आगे भी कार्यक्रम प्रस्तावित है। यह जानकारी प्रेसनोट में अब्दुल लतीफ आरको ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *