जाफ़र लोहानी
www.daylifenews-in.preview-domain.com
मनोहरपुर (जयपुर)। मदद फाउंडेशन द्वारा संचालित सिलाई प्रशिक्षण केंद्र जो कि ज्ञान सरोवर स्कूल पिपराली रोड में तीन महीने से चलाया जा रहा उस में उषा सिलाई मशीन द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई जिस में महिलाओं को कढ़ाई का प्रशिक्षण दिया गया। संस्था एडमिन ने बताया कि ये शिविर मई से ही पिपराली रोड पे लगाया जा रहा है जिस में काफी महिलाएं आत्मनिर्भर बन कर खुद का रोजगार कर रही है। इस में प्रशिक्षण देने आए पंकज शर्मा के अनुसार वर्तमान में महिलाएं सिलाई से अपना घर खर्च चला सकती है इस व्यवसाय में खर्च भी कम है। इस में प्रिंसिपल मेघा शर्मा ज्योति सैनी सुमन सैनी संतोष यादव रेखा शर्मा पूजा राजपुरोहित महिमा राठौड़ काजल शर्मा नयन कंवर उपस्थित रहे।