
www.daylifenews.in
सांभरझील। सांसद कोटे से सांभर शहर के दो प्रमुख गार्डन गांधी बालवाड़ी व नेहरू बालोद्यान में लगाई गई ओपन जिम कई माह से खस्ता हाल है। यानी की जब से जिम की यहां स्थापना हुई थी उसके बाद से शायद ही इसकी कभी स्थानीय स्तर पर मेंटेनेंस करवाई गई हो ऐसा कोई प्रमाण नहीं मिल रहा है। बता दें कि ओपन जिम में जो मशीनें लगाई जाती हैं उन्हें “आउटडोर फिटनेस इक्विपमेंट” कहा जाता है। हर मशीन का नाम उसके उपयोग के हिसाब से होता है। गार्डन (एयर वॉकर) पैरों और हाथों की मूवमेंट के लिए, वॉकिंग/जॉगिंग, (स्काई वॉकर)– लंबी चाल से पैरों की मांसपेशियों को एक्टिव करने के लिए, (चेस्ट प्रेस मशीन)– सीने और हाथों की मसल्स मजबूत करने के लिए, (लेग प्रेस मशीन)– पैरों की ताकत बढ़ाने के लिए, (शोल्डर प्रेस)– कंधों और हाथों के लिए, (रोइंग या हॉर्स राइडर)– हाथ और पैरों दोनों का व्यायाम के लिए सहित अनेक उपकरण प्रमुख रूप से होते हैं। वर्तमान में जिम उपकरण काफी पुराने हो गए हैं, जिनको दुरुस्त करवाएं जाने की दरकार है, लेकिन संभाले कौन। सांसद साहब तो अपने एमपी फंड से से लगवा कर चले गए वे तो आने से रहे, जिसके जिम्मे इस ओपन जिम की देखभाल के लिए छोड़ा यह उनकी जिम्मेदारी बनती है। नेहरू गार्डन के एक तरफ जिम का उपकरण टूटा हुआ पड़ा है जिसकी कोई सुद नहीं ली जा रही है।