SIR के संबंध में लीगल क्लिनिक का आयोजन

www.daylifenews.in
जयपुर। SIR के फॉर्म को लेकर विभिन्न क्षेत्रों में आ रही समस्याओं व आमजनो के फॉर्म न भर पाने में असमर्थता को देखते हुए, उनकी सहायता के उद्देश्य से APCR राजस्थान द्वारा एक जन जागरूकता कार्यक्रम ‘लीगल क्लिनिक’ का आयोजन मुस्लिम मुसाफिर खाने,जयपुर में किया गया।
एसोसिएशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ सिविल राइट्स, राजस्थान चैप्टर के महासचिव मुज़म्मिल रिज़वी ने बताया कि इस कार्यक्रम में SIR फॉर्म कैसे भरें? 2002 की सूची में नाम जांचने की प्रक्रिया? BLO से संपर्क कैसे करें? आदि प्रश्नों से सम्भन्धित सहायता की गई जिसमें जयपुर शहर के अलग अलग इलाको से 100 से अधिक लोगो ने अपनी समस्याओं को साझा किया, व वँहा मौजूद वकील व सामाजिक कार्यकर्तों की टीम ने उनकी मदद कर उनके ऑनलाइन व ऑफलाइन फॉर्म भरवाए। सुबह 11 बजे इस कैम्प में लोगो ने अपनी सम्याओं को लेकर आना शुरू किया व शाम 4 बजे इस कैम्प का समापन किया गया, उसके बाद इलाके के बी. एल.ओ. ने वँहा आकर लोगो के फॉर्म जमा किये।
इस कार्यक्रम में स्वयं महासचिव मुजम्मिल रिजवी, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य रुखसाना उस्मान, एडवोकेट सुमित उपाध्याय, प्रदेश समन्वयक मोहम्मद आबिद खान, रब्बे खान, जयपुर शहर के सचिव मोहम्मद अंसार, सदस्य इस्लाम कुरैशी, मोहम्मद सोहेल, मोहम्मद अजहर एवं एडवोकेट सरवर आलम मौजूद रहे।
संगठन की ओर से शहर में इस तरह के कुछ और कैम्प आने वाले दिनों में आयोजित किये जायेंगे। (प्रेस नोट)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *