
जाफ़र लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। ग्राम पंचायत करीरी में मंगलवार को शनि महाराज की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा एवं भंडारे का आयोजन बड पिपली बालाजी धाम झोटवाड़ा के महंत परमेंद्र नाथ जी महाराज के सानिध्य में आयोजित हुआ कार्यक्रम में परमेंद्र नाथ जी महाराज ने भक्तों को कहा कि धार्मिक आयोजनों से क्षेत्र में खुशहाली आती है सनातन संस्कृति को जीवित रखने के लिए धार्मिक आयोजनो की जरूरत है कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने बड पिपली बालाजी धाम के मंहत परमेंद्र नाथ जी महाराज को बैंड बाजों के साथ शाही बग्गी में बैठाकर शोभा यात्रा निकाली यात्रा करीरी गांव के जमवाय माता मंदिर से शुरू होकर मुख्य बाजार व नरसिंह महाराज के मंदिर होते हुए शनि महाराज के मंदिर में पहुंचकर विसर्जित हुई कार्यक्रम में मंदिर पुजारी राजू महाराज एवं आचार्य पंडित नरेंद्र शर्मा ने बताया कि वैदिक मंत्रउच्चारण से पंचामृत अभिषेक किया गया व छप्पन भोग लगाया गया और फूल बंगला के साथ झांकी सजाई गई करीरी उप सरपंच प्रतिनिधि संग्राम सिंह शेखावत ने बताया कि शनि महाराज को भोग लगाकर आयोजित भंडारे में करीब 5 हजार लोगों ने पंगत प्रसादी ग्रहण की।
इस मौके पर शाहपुरा विधायक मनीष यादव करीरी सरपंच आजाद आसीवाल अंजनी हनुमान मंदिर धाम करीरी के मंहत देवाराम महाराज राजपूत सभा जयपुर देहात अध्यक्ष मोती सिंह सांवली पूर्व जिला परिवहन अधिकारी भवानी सिंह मूडरु राजस्थान पुलिस के सीआई राम सिंह नाथावत पूर्व पुलिस जेल उप महानिरीक्षक शंकर सिंह खगारोत मेहता स्कूल शिक्षा समूह के निदेशक रामबाबू मेहता राजपूत सभा जयपुर पूर्व सचिव मोहन सिंह बगड़ उद्योगपति तेजपाल सिंह दशनाऊ ड्राईफूड के व्यापारी गोपाल अग्रवाल श्री राजपूत करणी राष्ट्रीय महासचिव नारायण सिंह दिवराला शक्ति सिंह रवि मीणा धीरेंद्र सिंह मूल सिंह गीगाराम सैनी छीतर यादव कजोड़ यादव फूलचंद यादव सहीत अनेक लोग उपस्थित थे।