पथ संचलन सामाजिक समरसता व अनुशासन का प्रतीक

शैलेश माथुर की रिपोर्ट
www.daylifenews.in
सांभरझील। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का निकाले जाने वाला पथ संचलन सांभर शहर की युवा शक्ति के लिए खास आकर्षण का केंद्र होगा। नेशनल यूथ अवार्डी पवन कुमार मोदी ने सभी युवा वर्ग व हर समाज के लोगों को इसमें पार्टिसिपेट किए जाने का अनुरोध किया है, उन्होंने कहा कि कुछ संचलन सामाजिक एकता का तो प्रतीक है ही साथ ही इससे राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना भी स्वत: ही मन में स्फुटित होती है। सांभर नगर के पूर्व कारवां विजय प्रजापति ने सभी से अपील करते हुए कहा कि पथ संचलन स्वयंसेवकों के लिए एक शारीरिक व्यायाम ही नहीं बल्कि इससे बौद्धिक विकास भी चरम पर पहुंचता है। नगर कारवां सत्यम पारीक ने पथ संचलन को एक अनुशासन में जीने की खास अनुभूति बताते हुए कहा कि इससे एकता और संयम भली भाती परिलक्षित होती है। जुझारू स्वयंसेवक मनीष सूंठवाल बताते हैं कि एकजुटता का संदेश और सामाजिक समरसता इसका मुख्य उद्देश्य है लेकिन राष्ट्र की भावना सर्वोपरी होती है। बताया गया कि पथ संचलन नीम रोड स्थित दशहरा ग्राउंड से पदाधिकारियों के उद्बोधन के पश्चात परंपरागत तरीके से निर्धारित मार्गो से निकला जाएगा जिसमें स्वयं सेवकों की ओर से अपना शारीरिक व्यायाम व अन्य कलाओं का प्रदर्शन भी खास होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *