कांग्रेस संगठन को मजबूत करने में सक्रिय भूमिका निभाउँगा : पठान

जाफ़र लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। आँधी के रहने वाले काँग्रेसी नेता नदीम खान पठान कांग्रेस की नीति और रीति को बताकर लोगों को कॉंग्रेस से जोड़ रहे है और मेहनत कर राहुल गांधी के संगठन सुदृढ़ीकरण के प्रयासों को सफल बनाने तथा कांग्रेस संगठन को मजबूत करने में अपनी सक्रिय भागीदारी निभा रहे है।
पठान ने 14 दिसम्बर को दिल्ली के रामलीला मैदान में वोट चोर गद्दी छोड़ व SIR को लेकर महारैली में अधिक से अधिक में पहूचने का आवाहन किया हैं।
पठान ने कहा कि संगठन सर्जन में राष्ट्रीय अध्यक्ष खडगे व राहुल गांधी ने युवाओं को अधिक महत्व देते हुए संगठन कि कमान युवाओं को सौंपी है,
पठान ने कहा की वर्तमान केन्द्र सरकार ने धर्म कि राजनीति कर केवल छलावा किया विकास कुछ नही किया हमारे राष्ट्रीय नेता देश के विकास व विकसित करने की बात करते।
पठान कहा कि मुझे राष्ट्रीय नेतृत्व ने जो जबाबदारी दी मैं उसे कर्मठ निष्ठापूर्वक निभाउंगा मैं हर जमीनी कार्यकर्ता को साथ लेकर संगठन में जान डालने का प्रयास करूँगा। यह कहकर पठान ने कांग्रेसजनो में जोश भर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *