
नाली निर्माण का करीब 50 लाख का टेंडर
जाफर लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। नगर पालिका ने हाल ही में क्षेत्र की क्षतिग्रस्त नालियों का ऑनलाइन टेंडर ठेकेदार श्री देव कंस्ट्रक्शन फर्म को किया गया था।पालिका कनिष्ठ अभियंता वीरेंद्र कुमार ने बताया कि
ठेकेदार बाबूलाल गुर्जर को यह टेंडर करीब 50 लाख का श्रेत्र की सभी नालियों के निर्माण के लिए किया गया है।ठेकेदार के द्वारा इंद्रा कॉलोनी की सभी रास्तों की नालियों को खोद कर रास्ता अवरुद्ध कर दिया गया है।जिससे नाराज लोगों ने इसकी शिकायत दी है।
जिसको लेकर कनिष्ठ अभियंता वीरेंद्र कुमार ने पालिका अधिशाषी अधिकारी हरिनारायण यादव के निर्देशन में नोटिस थमाया है। उन्होंने बताया कि ठेकेदार के द्वारा नालियों के निर्माण में ढिलाई बरती जा रही थी जिससे उनको नोटिस दिया गया है। और वहीं उन्होंने कहा कि अगर फिर भी काम में ढिलाई पाई जाती है तो टेंडर निरस्त कर दिया जाएगा। इस दौरान नगर पालिका ने लोगों की शिकायत पर ठेकेदार द्वारा आम रास्ते की खुदवाई गई सड़क नाली को जेसीबी से ठीक करवाया गया।जिससे लोगों को आवागमन सुगम हुआ।