
पूर्व विधायक हुड़ला ने मण्डावर के बलाई मौहल्ले में किया क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ
सुरेश बागड़ी की रिपोर्ट
www.daylifenews.in
मण्डावर (दौसा)। यहां पूर्व विधायक ओमप्रकाश हुड़ला ने कहा कि खिलाडिय़ों को खेल-खेल की भावना से खेलना चाहिए। खिलाडिय़ों को हार के कारण निराश नही होना चाहिए,क्योंकि हार से सबक लेकर ही अच्छे खिलाड़ी बनते है। वे गांव मण्डावर के बलाई मौहल्ला में भौमिया क्रिकेट क्लब मण्डावर के तत्वावधान में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के शुभारंभ पर उपस्थित क्रिकेट खिलाडिय़ों को मुख्य अतिथि पद पर सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस युग में क्रिकेट खेल के प्रति युवा बढ़-चढक़र भाग ले रहे है। उन्होंने कहा कि युवाओं को शारीरिक विकास के लिए खेलना अतिआवश्यक है। लेकिन खेल के साथ युवाओं को अच्छी पढ़ाई में भी करना जरूरी। उन्होंने खिलाडिय़ों को अपनी मंजिल का रास्ता दिखाते हुए कहा कि कई खिलाड़ी हार से निराश होकर हमेशा-हमेशा के लिए खेल का मैदान छोड़ देते है। लेकिन उनको हार से निराश होकर मैदान नही छोडऩा चाहिए,क्योंकि जिन्दगी जीने के लिए कई हारों से संघर्ष कर जीना पड़ता है जो संघर्ष करते रहते है उनके सामने आखिरकार हार को घुटने टेकने ही पड़ते है। इस लिए जरूरी नही है कि आप क्रिकेट खेल में ही हारें। जिन्दगी के हर मोड़ पर आपका हार से टकराव होता रहेगा। साथ ही कहा कि खिलाडिय़ों को जीतने के बाद अपने आप में घमण्ड नही करना चाहिए। बल्कि हारे हुए खिलाडिय़ों से गले मिलकर भाई-चारे से रहना चाहिए। इससे पहले पूर्व विधायक ओमप्रकाश हुड़ला ने विकेट का फीता काटकर एवं बल्ले से शॉट मारकर क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस दौरान भौमिया क्रिकेट क्लब पदाधिकारियों द्वारा मुख्यअतिथि का साफा व माला पहनाकर एवं महिलाओं ने स्वागत गीत गाकर जोरदार स्वागत किया गया। वहीं पूर्व विधायक ओमप्रकाश हुड़ला ने भौमिया क्रिकेट क्लब मण्डावर को 11 हजार रूपये नगद पुरस्कार भेंट किया गया। वहीं दीक्षांत बागड़ी ने 2100 रूपये क्लब को भेंट किए। अवसर पर जगदीश बलाई,मदन बलाई,तुलसी राम बलाई, एडवोकेट मुकेश गुर्जर, पवन बलाई, टिंल्लू, पीयूष कुमार, पंकज, शिवराम,देव, अनिल, मोहित, अजय, अमित, नीरज, महेन्द्र सहित अनेक क्लब सदस्य मौजूद थे।