एनएच – 48 पर अवैध कट खोलने वालों पर पुलिस का शिकंजा

जाफ़र लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। पुलिस थाना मनोहरपुर ने राष्ट्रीय राजमार्ग-48 पर बार-बार अवैध कट खोलकर सड़क सुरक्षा से खिलवाड़ करने वाले होटल मालिक सहित अन्य के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है।
जयपुर ग्रामीण की पुलिस अधीक्षक श्रीमती राशी डोगरा डूडी (IPS) ने बताया कि आईजी जयपुर रेंज के निर्देश पर जिले में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाने के लिए हाईवे पर सभी अवैध कट बंद करवाए गए थे। इसके बावजूद कुछ होटल व ढाबा संचालक बार-बार ये कट दोबारा खोलकर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचा रहे थे, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा लगातार बढ़ रहा था।
इसी क्रम में एडिशनल एसपी शाहपुरा रणवीर सिंह, सीओ शाहपुरा मुकेश चौधरी के सुपरविजन में तथा थानाधिकारी सुरेंद्र सिंह (पुलिस निरीक्षक) के नेतृत्व में 07 दिसंबर 2025 को विशेष पुलिस टीम का गठन कर कार्रवाई की गई।
क्या था मामला?
NHAI द्वारा पुलिस की मदद से हाईवे के विभिन्न स्थानों पर खतरनाक व अनधिकृत कट बंद करवाए गए थे। लेकिन कई होटल संचालक निजी लाभ के लिए इन्हें बार-बार तोड़कर खोल देते थे। इससे—
सरकारी संपत्ति को नुकसान, हाईवे पर वाहनों की अचानक एंट्री, दुर्घटना का बढ़ता खतरा, और जन-जीवन को संकट में डालने जैसी स्थिति पैदा हो रही थी। बार-बार चेतावनी के बाद भी जब होटल संचालक नहीं माने तो पुलिस ने सख्त कार्रवाई की।
एकता होटल मालिक सहित अन्य पर मामला दर्ज
कार्रवाई के दौरान मनोहरपुर क्षेत्र में एनएच-48 पर बंद किए गए कट को तोड़कर अवैध रूप से खोलने के मामले में पुलिस ने एकता होटल के संचालक
सोहेल पुत्र गुलाम रसूल (46 वर्ष), निवासी मजादर, थाना छापी, जिला बनासकांठा, गुजरात तथा अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
इन पर आरोप है कि बिना किसी वैध अनुमति के रोड कटिंग व नाला कटिंग कर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया तथा यात्रियों के जीवन को जोखिम में डाला।
इन धाराओं में मामला दर्ज
धारा 3 – पीडीपीपी एक्ट (सरकारी संपत्ति को नुकसान),धारा 125 – लोक जीवन को संकट में डालना (BNS), धारा 223 – लोक सेवक द्वारा जारी आदेशों की अवहेलना (BNS), पुलिस ने बताया कि प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जारी है तथा हाईवे सुरक्षा को खतरा पैदा करने वालों के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *