
जाफर लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। थाना पुलिस ने शनिवार को चोरी के आरोपी को 24 घंटे में दबोचा और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है। आनन्द शर्मा (आईपीएस) उप महानिरीक्षक पुलिस सह-पुलिस अधीक्षक जिला जयपुर ग्रामीण ने जानकारी देते हुये बताया है कि दिनांक 3 अप्रैल को परिवादी श्रीराम गुर्जर पुत्र लक्ष्मण गुर्जर निवासी खोजावाला ने रिपोर्ट दर्ज करवायी की उसने दिनांक 3 अप्रैल को उसकी मोटरसाइकिल स्पेलण्डर प्लस नम्बर RJ 52 SB 5851 मनोहरपुर खोरा रोड़ पर स्थित बालाजी दुकान पर खड़ी की थी। वापस घर जाने के लिए देखा तो नही मिली।
जिसपर मोटरसाईकिल चोरी की वारदात का त्वरित खुलासा करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रजनीश पूनियां के निर्देशन मे वृत्ताधिकारी शाहुपरा मुकेश चौधरी के निकटतम सुपर विजन में थानाधिकारी मनोहरपुर भगवान सहाय पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में लीलाधर हैड कानि, यादराम कानि, आशीष कुमार कानि का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते मोटरसाईकिल चोरी करने वाले आरोपी करतार सिंह पुत्र चन्द्रसिंह जाति लोधी राजपूत उम्र 29 साल निवासी दौकपुरी टांडा थाना अजीमनगर जिला रायपुर (उत्तरप्रदेश) को गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से चुराई हुई मोटर साईकिल स्पेलण्डर प्लस नम्बर RJ 52 SB 5851 को कल दिनांक 04.05.2025 को एनएच 48 पर राधे राधे होटल के सामने से बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपी को से अन्य वारदातो के संबंध में अनुसंधान कर आज न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया जा चुका है। बरामदगी का विवरणः मोटर साईकिल स्पेलण्डर प्लस नम्बर RJ 52 SB 5851