जाफर लोहानी
www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। “जीवन बचाओ अभियान” के तहत डाक दिवस पर घर-घर पोस्टकार्ड अभियान की शुरुआत विधायक मनीष यादव के हाथों से की गई।
मनोहरपुर के अम्बेडकर नगर, शान्ति नगर,इन्द्रा कालोनी व पुलिस चौकी के पास सहित अनेक स्थानों पर सालों से चल रहे अवैद्य नशे के कारोबार के खिलाफ ग्रामीणों ने पोस्टकार्ड अभियान की शुरुआत की है।जिसमें हर घर सम्पर्क कर अवैद्य शराब बिक्री तथा अन्य नशे के का कारोबार को बन्द करवाने के लिए मुख्यमंत्री को पोस्टकार्ड के जरिये मांग पत्र भेजना शुरू किया है। उच्च अधिकारियों को भी अनेक बार शिकायत की गई लेकिन कोई पुख्ता कार्यवाही नहीं हुई जिससे यह अवैद्य कारोबार खुलेआम फलफूल रहा है।
इस पोस्टकार्ड अभियान में उपस्थित अर्जुन मोहनपुरिया पूर्व सरपंच,नाथूलाल सैनी ब्लाक अध्यक्ष,अल्लादीन खां,कैलाश गुर्जर,महेश जड़वाल,विजेन्द्र प्रजापति,पंकज मिश्रा,राजेन्द्र यादव,कानाराम मेहता, रफीक खान,लीलाराम सौंकरिया सहित अनेक लोग उपस्थित थे।