
जाफर लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। वक्फ सम्पति बचाओ बिंग इकाई धरती पुत्र राजस्थान के संस्थापक एवं प्रदेश अध्यक्ष डाँ शब्बीर खान ने ख्वाजा मुईनुद्दीन के चादर पेश कि इस चादर को अजमेर शरीफ के हाजी सलीम बाबा ने पेश कराई और सरकार की बारगाह में देश में अमन चैन दुआ मांगी तथा संगठन के लोगों के द्वारा किये जा रहे कामो को कबूल कर कामयाबी अता करने की दुआएं की।
हाजी सलीम बाबा ने संस्थापक डाँ शब्बीर खान की दस्तार वंदी कर कौम के हित में काम करने कि अल्लाह ताला से दुआए करते हुए ख्वाजा हिम्मत अता और सेहत आच्छी रखे।