जाफर लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। राजस्थान विद्युत कर्मचारी संघ-जयपुर जिले का प्रथम अधिवेशन खंडेलवाल वैश्य महासभा भवन में आयोजित हुआ, जिसकी अध्यक्षता सीताराम गुप्ता ने की। अधिवेशन के उद्घाटनकर्ता हरगोविंद शर्मा और मुख्य वक्ता प्रदेश महामंत्री अमित मल्होत्रा रहे। विशिष्ट अतिथि चंद्रा मेघानी, स्वागताध्यक्ष प्रकाश चंद शर्मा और समारोपकर्ता नरेंद्र शर्मा उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में कैलाश शर्मा ‘सेवाभारती’ ने संगठनात्मक बौद्धिक विचार प्रस्तुत किए और संगठन के सामूहिक विकास का संदेश दिया। अधिवेशन में कर्मचारियों की ज्वलंत समस्याओं पर चर्चा की गई, जिसमें निजीकरण पर रोक लगाने, ओपीएस के तहत जीपीएफ खाता खोलने, सीपीएफ कटौती बंद करने और बोनस का नगद भुगतान करने सहित कई प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किए गए।
अधिवेशन के दौरान प्रदेश महामंत्री एवं चुनाव अधिकारी अमित मल्होत्रा ने जयपुर जिले की नई कार्यकारिणी की घोषणा की। इसमें जयपुर जिला अध्यक्ष सुरेंद्र बुनकर, महामंत्री आशीष शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष विजेंद्र पलसानिया, संयुक्त महामंत्री ओमप्रकाश शर्मा, संगठन मंत्री, सुरज्ञान निठारवाल, मंत्री राजवीर सिंह, कोषाध्यक्ष सुभाष मोरोडिया निर्वाचित हुए।