
जाफर लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। कस्बे के रावधीर सिंह कॉलोनी स्थित जामा मस्जिद में शुक्रवार की नमाज के बाद मुस्लिम समाज ने पहलगांव में आतंकी हमले की कड़ी निंदा कर 2 मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी गई।इस दौरान बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज मौके पर उपस्थित रहे।
इस दौरान जामा मस्जिद के सदर जमील खान चौहान ने कहा कि पूरा मुस्लिम समाज देश की एकता , अखंडता और संप्रभुता के लिए देश वासियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कर खड़ा है और देश की खातिर अपने प्राणों को न्यौछावर करने में पीछे नहीं हटेगा, हर घर से हवलदार अब्दुल हमीद निकलेगा*
कुरान और इस्लाम मे निर्दोष बेकसूर लोगों की हत्या चाहे वो किसी भी धर्म, जाति का हो को जघन्य , अत्यंत गंभीर अपराध,हराम माना गया है , बेकसूर की हत्या पूरी मानवता की हत्या के समान माना गया है । यह इस्लाम के मूल मूल्यो- न्याय, दया और शांति – को दर्शाता है
वही जामा मस्जिद में बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज ने आतंकवाद के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया।ओर उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ मुर्दाबाद के जमकर नारे लगाए गए।वही पहलगांव में आतंकी हमले में मृतकों को मौन रखकर श्रद्धांजलि दी।
वही मुस्लिम समाज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आतंकवाद को सख्त से सख्त सजा देने की मांग की है। इस दौरान हाजी सरदार पडियार, हाजी बूंदू पडियार,हाजी शब्बीर खान चौहान, हाजी रज्जाक खान पडियार, अली मनियार, डॉक्टर इमरान खान, एडवोकेट रशीद सोलंकी, फारूक चौहान, यूनुस खान, अय्यूब खान, सोराब खान, महमूद खान, इकबाल खान, हारून पडियार, निसार पडियार, शहजाद खान, आरिफ खान सहित अन्य लोग मौजूद रहे।