
सुनील जैन की रिपोर्ट
www.daylifenews.in
जयपुर। मेरा अधिकार संस्था की ओर स्थित हनुमान पानीपेज मंदिर के पास जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए गए। कार्यक्रम संयोजक सुनील जैन ने बताया कि सर्दी के मौसम में गरीब एवं बेघर लोगों के लिए कंबल वितरण एक अत्यंत महत्वपूर्ण सेवा कार्य है, जिससे उन्हें ठंड से राहत एवं सुरक्षा मिलती है।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में कई सामाजिक संगठन एवं समाजसेवी संस्थाएं कंबल वितरण अभियान चला रही हैं, जिसके अंतर्गत हजारों जरूरतमंदों तक सहायता पहुंचाई जा रही है, ताकि कोई भी व्यक्ति ठंड के कारण परेशान न हो।
इस सेवा अभियान में सतीश अग्रवाल (अध्यक्ष, नाहरगढ़ रोड मनिहारी बाजार व्यापार मंडल), कांतिभाई पटेल (मंत्री, श्री गुजराती समाज जयपुर), रजनीकांत पटेल (प्रमुख, केसीज सीनियर सेकेंडरी स्कूल), देवेंद्र कुमार बाजा, विमल यादव (डायरेक्टर) सहित अन्य सहयोगियों का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव विनोद कुमार नायक अखिल समाज सेवा दल,सिद्धार्थ शर्मा भी उपस्थित रहे।