मनोहरपुर वार्ड 23 की बिगड़ती हालात पर फूटा जन-आक्रोश

जाफर लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। नगर पालिका के वार्ड 23 सारवान मोहल्ला से छिपीयो का मोहल्ला की ओर जा रहे मार्ग की नालियों की समय पर सफाई नहीं होने से हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि अब गली – मोहल्लों में रहना तक मुश्किल हो गया है। नालियों का गंदा पानी सड़कों पर फैलकर लोगों के घरों के सामने गंदगी का अंबार लगा रहा है। कीचड़ और बदबू के कारण लोगों का जीना दूभर हो गया है, वहीं मच्छरों के बढ़ते प्रकोप से गंभीर बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है।अब हालात ऐसे हैं कि वहां के मकान नालियों के बराबर हो चुकी है।सडके मकान से ऊंची हो गई है।अब इनकी मांग है कि सड़क खुदवाकर दोबारा सड़क बनाई जाए।
शिकायतें दी, पर सुनवाई नहीं—जनता नाराज़
स्थानीय निवासियों ने नाराजगी जताते हुए बताया कि ग्राम पंचायत के समय ओर इससे पूर्व में चेयरमैन सुनीता प्रजापत, अधिशाषी अधिकारी प्रवीण शर्मा, सीमा चौधरी और हरिनारायण यादव को कई बार लिखित और मौखिक रूप से समस्या से अवगत करवाया गया, लेकिन न तो नालियों की सफाई हुई और न ही सड़क की मरम्मत हुई।
नाराज लोगों ने कहा कि नगर पालिका को समय पर बताया, पर कार्य शून्य रहा समस्या बढ़ती गई और अधिकारी देखते रहे। ऐसे में बारिश होने पर हालात और बिगड़ जाते हैं। नालियों के पास खड़े होना भी मुश्किल हो जाता है। पानी उफनकर पूरे रास्ते को कीचड़युक्त गन्दगी बना देता है। वही नासिर कुरैशी ने बताया कि जब उन्होंने चेयरमैन से उनके कार्यकाल में इस रोड निर्माण को लेकर बातचीत की तो चेयरमैन ने कहा कि इस रोड का वर्क ऑर्डर निकल चुका है, लेकिन अधिशाषी अधिकारी काम में लापरवाही बरत रहे हैं, जिससे जनता को परेशानी झेलनी पड़ रही है। वार्डवासियों ने नगर पालिका से स्पष्ट मांग की है कि मार्ग पर तुरंत पुरानी सड़क तोड़कर दोबारा सड़क डाली जाए और नालियों का पुनर्निर्माण और नियमित सफाई सुनिश्चित की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *