पुरण मीणा ने परिवार की खुशहाली में लगाये श्मशान घाट में पौधे

स्वर्गीय कन्हैयालाल शर्मा की पत्नी ने पति की यादगार
www.daylifenews.in
अलवर। विकास की अंधी दोड, पेड़ की अंधाधुंध कटाई ओर बिगड़ते प्राकृतिक संतुलन को बनाए रखने, प्राकृतिक आपदाओं से बचाव, एक पेड़ मां के नाम अभियान, हरीयालो राजस्थान जैसे महाअभियानो में सहयोगी बनने के साथ बिगड़ते पारिस्थितिकी तंत्र, बड़ते ग्लोबल वार्मिंग और नग्न होती धरती को पुनः अनुकूल बनाएं रखने के उद्देश्य से एल पी एस विकास संस्थान द्वारा हनुमान जी की डूंगरी भोपाला से बरगदों के पेड़ लगा कर महा अभियान की शुरुआत की गई जिसके तहत् पहाड़ी पर वृक्षारोपण कर प्रत्येक पेड़ को एक एक ग्रामीण कों संरक्षक व पालक बनाया गया। आज के कार्यक्रम में सुबेसिंह मीणा, विनोद कुमार, महेंद्र कुमार, महेश मीणा, श्योपाल मीणा को पेड़ों का संरक्षक बनाया गया इन्होंने स्वमं रक्षा की जिम्मेदारी ली।
संस्थान के प्रकृति प्रेमी राम भरोस मीणा ने कहा कि इस अभियान के तहत ग्राम पंचायत गुवाडा भोपाला, सालेटा व मालूतान में देव स्थानों, श्मसान घाटों तथा गोचर भूमियों में वृक्षारोपण के साथ बीज सोईलिंग का कार्य किया जाएगा, संस्थान द्वारा अपने सीमित संसाधनों के साथ इस वर्ष 250 पेड़ लगाए जाने के साथ एक क्विंटल बीज सोईलिंग किया जा चुका है, तथा इस अभियान में 101 पेड़ बरगद के साथ विभिन्न प्रकार के छायादार पेड़ लगाए जाएंगे, आज संस्थान द्वारा इक्किस पेड़ लगाने के साथ दस किलो बीज सोईलिंग किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *