अवैध जल कनेक्शन व सरकारी कुओ की अनदेखी पर उठाए सवाल

पेयजल सप्लाई में कोताही बर्दाश्त नहीं : पवन मोदी

शैलेश माथुर की रिपोर्ट
www.daylifenews.in
सांभरझील। बीसलपुर से सांभर तक डाली जा रही नई पेयजल लाइन में हो रहा विलंब व पुरानी लाइन के आए दिन क्षत्रिग्रस्त होने के कारण सप्लाई नियमित नहीं होने का लगातार बहाना बना रहे विभाग पर कई सवालिया निशान खड़े होने के बाद आखिरकार इस दिशा में ठोस समाधान हेतु प्रभावी कदम उठाते हुए भाजपा मंडल अध्यक्ष पवन कुमार मोदी जो की श्री गोपाल गौशाला के महासचिव मी है व जितेंद्र डांगरा नागरिक विकास समिति के सचिव ने जनता की मार्मिक पीड़ा को समझते हुए जलदाय मंत्री, अतिरिक्त मुख्य सचिव व जिला कलेक्टर से मुलाकात कर ठोस पक्ष रखा। पवन कुमार मोदी ने बताया कि सांभर शहर के लिए पूर्व में जो 18 एमएलडी पानी मिल रहा था उसी मापदंड में सांभर को जल उपलब्ध हो, सांभर व सिवानिया क्षेत्रों में सरकारी कुओं को रिचार्ज करवाने, सांभर में अवैध जल कनेक्शन को तत्काल प्रभाव से काटकर ऐसे लोगों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई सुनिश्चित करने की खास जरूरत बताते हुए अनुरोध किया गया है। इसके अलावा बीसलपुर नवीन पेयजल लाइन के कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए भी जलदाय मंत्री की ओर से आश्वस्त करना बताया गया है। जिला कलेक्टर ने भी इसके लिए जलदाय विभाग के बड़े अधिकारियों को भी मॉनिटरिंग करने के निर्देश देकर समस्या का समाधान करवाने हेतु आदेश भी दिया है। सांभर के 25 वार्डों में जहां-जहां पानी की विकट समस्या है उन स्थानों पर निजी टैंकरों के माध्यम से एक दिन के अंतराल से सप्लाई की विकल्प व्यवस्था की जाएगी। मोदी ने कहा कि सप्लाई में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं होगी। जितेंद्र डांगरा ने बताया कि जब निजी कुओं में भरपूर मात्रा में पानी है और टैंकरों से पानी सप्लाई हो रहा है तो फिर सरकारी कुओं में पानी क्यों नहीं है, विभाग ने आज तक इस पर क्यों नहीं ध्यान दिया, अब इस मसले को भी जल्दी ही हल करवाया जाएगा, क्योंकि जनता की तकलीफ को हम और बर्दाश्त नहीं कर सकते।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *