राम दरबार की भव्य झांकी निकाली

51 फुट का रावण का दहन हुआ
जाफर लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। कस्बे में विजयादशमी के पावन मौके पर पूरा मनोहरपुर श्री राम के जयकारों से गूंज उठा। दशहरा मैदान में गुरुवार शाम आयोजित भव्य समारोह में 51 फुट ऊंचे रावण के साथ ही 35 -35 फुट के कुंभकर्ण और मेघनाथ के विशाल पुतलों ने आग के गोले में समाधि ले ली। रावण दहन के दौरान पूरा आकाश रोशनी से जगमगा उठा।
इससे पहले गंगा माता मंदिर परिसर से राम दरबार की एक मनमोहक झांकी निकाली गई, जिसने शहर के प्रमुख मार्गों पर अपनी छाप छोड़ी। झांकी में भगवान राम, लक्ष्मण और माता सीता के सजीव रूप देख भक्त मंत्रमुग्ध हो गए। लोग ढोल-नगाड़ों की थाप पर झूमते हुए “जय श्री राम” के नारे लगाते नजर आए।
इस दौरान कस्बे के कई प्रमुख मार्गो की जगह जगह करतब बाजी दिखाई गई।
इस दौरान शाम के समय ज्योंही अग्नि बाण चलाकर रावण का दहन किया गया, त्योंही दशहरा मैदान में मौजूद हजारों दर्शकों में खुशी की लहर दौड़ गई। आतिशबाजी के रंग-बिरंगे फव्वारों ने समां और भी रोमांचक बना दिया।
सुरक्षा में जुटा रहा पुलिस बल
कार्यक्रम के दौरान किसी अप्रिय घटना से बचने के लिए थाना प्रभारी भगवान सहाय मीणा की अगुवाई में पुलिस की कड़ी तैनाती रही। व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन को सफलता मिली और पूरा उत्सव शांतिपूर्वक संपन्न हुआ।
इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष सुनीता प्रजापत, चेयरमैन प्रतिनिधि कैलाश बेनीवाल, रामधन गुर्जर, शंकर प्रजापत, एडवोकेट अशोक व्यास, संपूर्णानंद शर्मा, शशिकांत बेनीवाल, राकेश बेनीवाल, मनीष बेनीवाल, विमल केशुका, नितेश गुप्ता, शोराम जाट अजय बेनीवाल, कानाराम गुर्जर सहित कई लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *