
जाफ़र लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। श्री श्री 1008 श्री किशन दास जी महाराज व श्री श्री 1008 श्री छबीलेशरण देवाचार्य जी महाराज के सानिध्य में आंकड़ों के धतूरे बेलपत्र फूल 9 दिन नवरात्र में प्रोग्राम चालू किया गया है शिव भोलेनाथ के सभी भक्तों ने प्रोग्राम का आनंद लिए और खोरा आश्रम में प्रसादी का वितरण भी किया गया सभी भक्तों ने प्रसादी ली व कन्याओ को भी प्रसादी करवाई।
महाराज ने कहा कि ईश्वर को याद करने से मन को सुकून मिलता है। इस अवसर पर महामंडलेश्वर श्री सुदामा दास जी, साधु रोलानीया, प्रकाश कपुरिया, महेश कपुरिया आदि उपस्तिथ थे।