केंद्र सरकार के बजट को आम जनता का बजट बताया : रूपा असवाल

मोहम्मद फरमान पठान
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। पार्षद रुपा असवाल एवं भाजपा महिला मोर्चा मण्डल मनोहरपुर की अध्यक्ष ने केंद्र सरकार के बजट को आम जनता का बजट कहा ओर बताया कि बजट से मध्यम वर्ग एवं गरीबी रेखा के नीचे के लोगों को काफी लाभ मिलेगा। यह नौकरी पैसा कर्मचारियों को राहत देने वाला बजट है 36 जीवन रक्षक दवाइयां पूरी तरह से टैक्स फ्री कर दी गई है जो चिकित्सा के क्षेत्र में काफी सराहनीय है मेडिकल में 75000 सीटें बढ़ाई जाएगी जिससे चिकित्सकों की कमियां दुरुस्त होगी। 23 आई आई टी शिक्षा संस्थानों में 65000 नई सीटें स्वीकृत होगी। उच्च शिक्षा एवं रिसर्च के क्षेत्र में 10000 फेलोशिप देने की योजना निश्चित रूप से नया आयाम विस्थापित करेगी। सभी जिला अस्पतालों में कैंसर सेंटर के रूप में केयर की जाएगी जो स्वास्थ्य वर्धक उत्तम कार्य है। टैक्स पेयर अब विगत 4 वर्षों का रिटर्न एक साथ भर सकेंगे जो की टैक्स पेयरों के लिए एक राहत भरा निर्णय है। कृषकों और निवेशक को प्रोत्साहन प्रदान किया गया है। वरिष्ठ नागरिकों के लिए टीडीएस की सीमा बढ़ाकर एक लाख कर दी गई जो कि उनके सम्मान में बढ़ोतरी करने का कार्य है। टीसीएस भुगतान में देरी अपराध मुक्त वातावरण के निर्माण के लिए कार्य करेगी। यह बजट महिलाओं के लिए लाभकारी बजट रहा है। बजट में पहली बार एससी-एसटी की महिलाओं को विशेष परिलाभ दिए जाने का कार्य सरकार ने किया गया है।पहली बार एससी एसटी आंत्रप्रेन्योर बनी महिलाओं को 2 करोड़ तक का टर्म लोन लेने का मौका देना सरकार की सकारात्मक पहल है। बजट पूरी तरीके से महिलाओं, बच्चों, गरीबों,वंचितों, सरकारी नौकरी पैसा, उद्योगपतियों, व्यापारियों के लिए खुशनुमा रहा है। जिसके लिए केंद्र सरकार बधाई की पात्र है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *