एनटीपीसी की प्रयोगशालाओं से ग्रामीण विद्यार्थियों को मिल रही आधुनिक शिक्षा

जाफ़र लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है। उनके लिए विज्ञान अब केवल किताबों तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि उनके हाथों में प्रयोगशाला उपकरणों के रूप में जीवंत हो उठेगा।
एनटीपीसी ने अपनी कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी (सीएसआर) पहल के तहत खोरालाडखानी में स्थित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालयों (अंग्रेजी माध्यम) में फिजिकल साइंस, केमिस्ट्री और बायोलॉजी के लिए उन्नत विज्ञान किट उपलब्ध कराए गए हैं।
विद्यालय में RP कजोड़ मल जाट, (पूर्व RAS) शंकर शरण शर्मा, संस्था प्रभारी अनिल कुमार वर्मा, फाउंडेशन डायरेक्ट डॉ. शंकरलाल सैनी, भामाशाह जितेंद्र सिंह शेखावत आदि अतिथियों ने फीता काटकर लैब का उद्घाटन किया।
इस मौके पर (पूर्व RAS) शंकर शरण शर्मा ने कहा कि एनटीपीसी ने अपने सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के तहत विद्यार्थियों के लिए प्रयोगशाला उपकरण, माप यंत्र, माइक्रोस्कोप, स्लाइड्स और अन्य सामग्री उपलब्ध करवाई है जिसके लिए विद्यालय परिवार एनटीपीसी का आभार व्यक्त करता है। इन साइंस लैब उपकरणों से विद्यार्थी पाठ्यक्रम में दिए गए सिद्धांतों को स्वयं प्रयोग कर सीखें। जिससे उनकी वैज्ञानिक सोच और समस्या समाधान क्षमता बढ़े। भविष्य में नई वैज्ञानिक सोच का आविष्कार होगा और यही बच्चे देश के लिए नई आधुनिक उपकरणों का विकास करेंगे विद्यालय शिक्षकों के अनुसार प्रयोगात्मक सामग्री मिलने से विद्यार्थियों की विज्ञान में रुचि पहले से कहीं अधिक बढ़ी है और उनकी सीखने की क्षमता में भी तेजी आएगी।
इस मौके पर प्रोग्राम में इंजीनियर असरार अहमद, इंजीनियर नवीन निसार बारूदगर, पुष्कर लाल, वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक भूरा मल जाट, वरिष्ठ अध्यापक राजेश चाहर, रामजीलाल दादरवाल, सीताराम गुर्जर, अजय कुमार यादव, अध्यापक ओमप्रकाश जींजवाड़िया, अनिता यादव, राजेन्द्र प्रसाद शर्मा, जसवंत सिंह शेखावत, शिल्पा शर्मा, कम्प्यूटर शिक्षक मदन लाल यादव, प्रयोगशाला सहायक मनमोहन सिंह, वरिष्ठ अध्यापक रमाकांत शर्मा,अध्यापक पंकज कुमार शर्मा, पूजा चौधरी, पूर्व प्राथमिक शिक्षिका सरिता, सुमन चौधरी तथा विद्यालय के बच्चे आदि मौजूद रहे।
फाउंडेशन के सदस्यों ने स्कूल के विज्ञान के अध्यापकों के साथ मिलकर बच्चों को विज्ञान किट के साथ परीक्षण करवाया। इस पहल की बच्चों के परिजनों व क्षेत्र के लोगों ने सराहना की। उन्होंने खुशी जताते हुए कहा कि अब उनके बच्चे भी निजी विद्यालयों की तरह यहां पर साइंस लैब में थ्यौरी पढऩे के साथ ही प्रेक्टिकल भी कर सकेंगे।
फाउंडेशन करेगा निगरानी ताकि किट्स का सुरक्षित व निरंतर उपयोग हो सके सुनिश्चित। संस्था प्रभारी ने बताया कि सोशल डेवलपमेंट एंड हेरिटेज एंड वाइल्डलाइफ कंजर्वेशन फाउंडेशन इस परियोजना को स्थिरता और दीर्घकालिक प्रभाव प्रदान करने के लिए निगरानी करेगी, ताकि किट्स का सुरक्षित व निरंतर उपयोग सुनिश्चित हो सके। उन्होंने विद्यालय परिवार की तरफ से सभी अतिथियों का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया। यह जानकारी पीटीआई भूरा मल जाट ने दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *