पेड़ो को अपनी औलाद की तरह पाले : सदरू शाह

वृक्ष हमको लाखों रुपए की ऑक्सीजन निःशुल्क देते है : डॉ. शकील शाह
जाफ़र लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। कस्बे के मोहल्ला खाकी शाह के मुस्लिम कब्रिस्तान में वृक्षारोपण किया गया जिसमें पेड़ों से होने वाले लाभों के बारे में जानकारी दी गई। डॉक्टर शकील शाह ने बताया की इस अवसर पर मुस्लिम शाह समाज के अध्यक्ष सदरू शाह ने कहा कि पेड़ो को अपनी औलाद की तरह पाले। कोषाध्यक्ष डॉक्टर शकील शाह ने कहा कि वृक्ष हमको लाखों रुपए की ऑक्सीजन निःशुल्क देते है। इस अवसर पर सदस्य नगर पालिका मनोहरपूर के पार्षद हसन शाह इमरान शाह याकूब शाह अलमु शाह कय्यूम शाह इमामुद्दीन शाह सन्नू शाह फ़त्तू शाह समशु शाह लियाक़त शाह रसीद शाह कजोड़ शाह हासम शाह घासी शाह मुमताज शाह अहसान शाह आदि ने निम आम बरगद शीशम आदि के पेड़ लगाए व इनकी देखभाल और पानी की जिम्मेदारी कमेटी को दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *