
www.daylifenews.in
मुंबई। बॉलीवुड मेगास्टार सलमान खान ने इंडियन सुपरक्रॉस रेसिंग लीग (ISRL) के सीज़न 2 का उद्घाटन किया। सलमान अब केवल ब्रांड एंबेसडर नहीं, बल्कि एक सक्रिय निवेशक के रूप में भी इंडियन सुपरक्रॉस रेसिंग लीग से जुड़ने जा रहे हैं – जिससे लीग को एक नई ऊर्जा और पहचान मिलने जा रही है। उनकी लोकप्रियता, मोटरसाइकिल और फिटनेस के प्रति जुनून और हर आयु वर्ग में प्रभाव के चलते, इंडियन सुपरक्रॉस रेसिंग लीग अब सीमित खेल न रहकर एक व्यापक सांस्कृतिक आंदोलन बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है।
कार्यक्रम में बोलते हुए सलमान खान ने कहा, ” ‘इंडियन सुपरक्रॉस रेसिंग लीग प्रोविंग ग्राउंड्स’ की शुरुआत के साथ हम भारत के युवाओं को वह अवसर, और वे रिसोर्सेज और ट्रेनिंग दे रहे हैं जिसकी उन्हें बड़े सपने देखने और किसी भी ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर प्रतिस्पर्धा करने के लिए ज़रूरत है। साथ ही, इंडियन सुपरक्रॉस रेसिंग लीग जिम्मेदार राइडिंग और राइडर्स व दर्शकों की सुरक्षा को भी पूरी प्राथमिकता दे रहा है।” इस अवसर पर इंडियन सुपरक्रॉस रेसिंग लीग के मैनेजिंग डायरेक्टर वीर पटेल ने कहा, “सलमान खान का ब्रांड एंबेसडर से निवेशक की भूमिका में आना इंडियन सुपरक्रॉस रेसिंग लीग की दृष्टि में उनके गहरे विश्वास का प्रमाण है। उनका जुड़ाव बाज़ार को यह स्पष्ट संकेत देता है कि सुपरक्रॉस अब भारत में मोटरस्पोर्ट, युवा जुड़ाव और ब्रांड नवाचार के भविष्य का नेतृत्व करने के लिए तैयार है।”