हरियाली से सरोवर हुआ सांभर का दरबार विद्यालय

शैलेश माथुर की रिपोर्ट
www.daylifenews.in
सांभरझील। यहां का दरबार उच्च माध्यमिक विद्यालय स्कूल प्रशासन की इच्छा शक्ति और दृढ़ संकल्प के कारण आसपास के क्षेत्र में हरियाली का सकारात्मक संदेश प्रसारित कर रहा है। स्कूल के प्रिंसिपल टीकमचंद मालाकार व उनके सहयोगी टीम के अलावा स्कूल के सभी विद्यार्थियों का कठोर परिश्रम का परिणाम आज परिलक्षित हो रहा है। करीब 10 बीघा भूमि में सभी किस्म के पौधे विद्यार्थियों और अभिभावकों के अलावा आने वाले अतिथियों को आकर्षित तो कर ही रहे हैं साथ ही पर्यावरण शुद्धिकरण का भी मजबूत आधार बनते जा रहे हैं। इसी क्रम में बुधवार को रिक्त पड़ी भूमि पर अधिक से अधिक पौधारोपण करने हेतु सभी विद्यार्थियों को एक ही पौधा दिया गया और संकल्प दिलाया कि जब तक विद्यार्थी इस स्कूल से अपनी पढ़ाई पूरी करके प्रस्थान नहीं कर जाएंगे तब तक वे स्वयं भी अपने स्तर से यथासंभव इसको बड़ा होने तक ध्यान रखेंगे। आज बच्चों में जबरदस्त उत्साह देखा गया हरियाली लगाओ पर्यावरण बचाओ के नारों से समूचा स्कूल पांडाल गुंजायमान हो उठा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *