सरपंच ने अतिक्रमण हटाने के लिए कलेक्टर से मदद मांगी

स्वीकृत सड़क में अतिकर्मियों द्वारा बाधा उत्पन्न करने का मामला
शैलेश माथुर की रिपोर्ट
www.daylifenews.in
सांभरझील। राजस्व ग्राम श्यामी की ढाणी के गै.मु. रास्ता खसरा नं. 1631, 1635 पर ग्राम पंचायत बरडोटी (श्यामी की ढाणी) के द्वारा सैंक्शन (स्वीकृत) ग्रेवल सडक बनाने के कार्य में बाधा उत्पन्न करने व रास्ते की भूमि पर किए गए अतिक्रमण को हटवाने के लिए सरपंच मूलचंद गुर्जर ने अब कलेक्टर को पत्र भेजकर इसके लिए मदद मांगी है। इस मामले में पूर्व में तोशीबा गट्टानी पत्नी सुशील गट्टानी की ओर से विकास अधिकारी और तहसीलदार को भी अलग से शिकायत दर्ज करवाई जा चुकी है। बताया गया कि ग्राम श्यामी की ढाणी (बरडोती) तहसीलदार के आदेश से 2 अप्रैल को सर्किल पटवारी मय टीम व पुलिस जाप्ता के पहुंचकर अतिक्रमण मुक्त करवाकर रास्ता खुलवा दिया था, लेकिन फिर से कुछ लोगों द्वारा रास्ते की भूमि पर अतिक्रमण करने से सड़क का काम प्रारंभ नहीं हो पा रहा है, जबकि सेंक्शन सडक ग्रेवल के प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृक्ति आदेश भी जारी हो चुके हैं, जिसका रास्ते पर ग्रेवल सडक का कार्य दिनांक 08 अप्रैल को पंचायत द्वारा करना आरम्भ किया तो कुछ लोगो के द्वारा मोके पर कार्य करने से रोक दिया गया तो ग्राम पंचायत के द्वारा उनको समझाया गया परन्तु वो लोग नही माने और उलटा लेबर व ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियो के साथ अभ्रदता व मारपीट करने पर उतारू हो गये । सरपंच मूलचंद गुर्जर ने राजकीय कार्य में बाधा उत्पन्न होने के कारण इन लोगों पर उचित कार्यवाही करते हुए मोके पर कार्य को शीघ्र चालू करवाया जाने हेतु निवेदन किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *